Noida Couple Romance Video: कपल को बाइक पर रोमांस करना पड़ा महंगा, वीडियो वायरल होने पर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने काटा ₹53,500 का चालान
(Photo Credits @SachinGuptaUP)

Noida Couple Romance Video: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कपल का चलती बाइक पर सरेआम रोमांस करना उन्हें भारी पड़ गया. वायरल वीडियो के आधार पर नोएडा  ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ₹53,500 का भारी भरकम चालान काट दिया है. चालान कटने के बाद यूजर्स  सोशल मीडिया पर कपल के मजे भी ले रहे हैं.

कपल को बाइक पर रोमांस करना पड़ा महंगा

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवती बाइक की डिग्गी (टैंक) पर बैठी है और वह बाइक चला रहे युवक को दोनों हाथों और पैरों से पकड़कर चलती बाइक पर रोमांस कर रही है. दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था. यह वीडियो यमुना एक्सप्रेसवे पर रिकॉर्ड किया गया है. यह भी पढ़े: Couple Romance on Bike: यूपी के हापुड़ में कपल ने चलती बाइक पर रोमांस करते आए नजर, वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने ठोका 8 हजार का चालान

 टैंक पर बैठी युवती, युवक चला रहा था बाइक

वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन

वीडियो वायरल होते ही नोएडा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बाइक की पहचान की और वाहन मालिक के खिलाफ ई-चालान जारी कर दिया. मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल ₹53,500 का चालान काटा गया है, जिसमें हेलमेट न पहनना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और खतरनाक ड्राइविंग जैसी धाराएं शामिल हैं.

नोएडा पुलिस की कार्रर्वाई

यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लिए मजे

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने इस पर मजाकिया प्रतिक्रियाएं भी दीं. एक यूजर ने लिखा, "₹53,500 में तो थाईलैंड घूम आते!" कई लोगों ने पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना की, जबकि कुछ ने ऐसे कृत्यों को सार्वजनिक जगहों पर अनुशासनहीनता बताया.

पहला मामला नहीं

बता दें कि उत्तर प्रदेश में यह पहला मामला नहीं है जब किसी कपल ने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का स्टंट किया हो. इससे पहले भी इस तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। पुलिस समय-समय पर ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई करती रही है.