नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर बरकरार है. घने कोहरे के साथ शीतलहर (Cold Wave) ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ओर से बताया गया है कि अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शीतलहर चलने की आशंका है. वहीं घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जिसके चलते शुकवार को 27 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. शुक्रवार सुबह पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में घना कोहरा देखा गया. चंडीगढ़, दिल्ली, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में अलग-अलग हिस्सों में मध्यम कोहरा देखा गया.
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में कोल्ड डे और शीतलहर की स्थिति दर्ज की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर ठंड से लेकर गंभीर ठंड की स्थिति स्थिति बनी हुई है. शीतलहर के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग ने बताया, उत्तर भारत के मैदानी भागों और मध्य भारत के आस-पास के भागों में ठंडी, शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसके प्रभाव के तहत, अगले 2-3 दिनों के दौरान उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार में कुछ दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. अगले 2 दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में कई स्थानों पर गंभीर शीतलहर की संभावना है. अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में ग्राउंड फ्रॉस्ट का अनुमान है.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और बिहार में घने से बहुत अधिक घने कोहरे के छाए रहने की संभावना है. अगले 2-3 दिनों के दौरान, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की भी संभावना है.