रांची, 25 अप्रैल : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा विधायक चंपई सोरेन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए शुक्रवार को कहा कि आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
चंपई सोरेन ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "पहलगाम की घटना भारत को अस्थिर करने की उनकी साजिशों को दर्शाती है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने इस हमले के जवाब में सही कदम उठाए हैं. सभी राजनीतिक दलों ने इन कार्रवाइयों का समर्थन किया है, जिससे पता चलता है कि देशहित में सब एकजुट हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि पीएम मोदी ने जो वादा किया है, उसे पूरा करेंगे और आतंकवाद और इसका समर्थन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी." यह भी पढ़ें : Srinagar: भाई को भाई से लड़ाने की साजिश, आतंकियों की नापाक कोशिश करें विफल; राहुल गांधी
सिंधु जल संधि रोकने पर उन्होंने कहा, "जिस जगह से आतंकी आते हैं, उनके खिलाफ उसी आधार पर कार्रवाई की जाती है, तभी उन्हें अपनी गलतियों का अहसास होगा और इस कार्रवाई से वे कमजोर भी होंगे. मेरा पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो कहा है, वह उसे लेकर जरूर कदम उठाएंगे." पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं. इनमें से एक फैसला यह है कि भारत में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को अब वापस पाकिस्तान जाना होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सरकार की ओर से लिए गए निर्णय के तहत पाकिस्तानियों को जारी वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है. हालांकि, यह निर्णय उन हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों पर लागू नहीं होता, जिन्हें पहले से दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) जारी किए जा चुके हैं. उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या कर दी गई थी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. घायलों में स्थानीय निवासी भी शामिल थे.













QuickLY