Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, TATA IPL 2025 42nd Match Stats And Preview: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये अनोखे रिकॉर्ड
चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, TATA IPL 2025 43rd Match Record And Milestone: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक कांटे की टक्कर की तैयार है. टूर्नामेंट का 43वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (CSK vs SRH) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों ही टीमों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने आठ मैचों में महज दो जीते हैं और छह हारे हैं. चार अंकों के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में दसवें पायदान पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की स्थिति अच्छी नहीं है. इस सीजन में सीएसके की अगुवाई एमएस धोनी (MS Dhoni) कर रहे हैं. जबकि, एसआरएच की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: CSK vs SRH, TATA IPL 2025 43rd Match Toss Winner Prediction: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कौन होगा टॉस का किंग? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी आठ मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ दो ही मैच जीते हैं जबकि छह मैचों में उसे हार मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद अंक तालिका में नौवें नंबर पर है. अगर आज सनराइजर्स हैदराबाद जीतती है तो वह आठवें पायदान पर आ जाएगी. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है. इस टूर्नामेंट के लीग चरण में दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा. ऐसे में दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है.

हेड टू हेड रेकॉर्ड (CSK vs SRH Head To Head Record In IPL)

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में अब तक कुल 21 मैच खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की पड़ला भारी रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने महज छह मैच जीते हैं. इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होने जा रही है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबले अपने नाम किए थे.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये अनोखा रिकॉर्ड

टी20 क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी अपना 400वां मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर शिवम दुबे सीएसके के लिए अपना 50वां मुकाबला खेलने के लिए तैयार हैं.

आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार आलराउंडर रवींद्र जडेजा को सीएसके के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनने के लिए तीन विकेट की जरूरत है.

टी20 क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन को 5,550 रन पूरे करने के लिए 72 रनों की दरकार है.