Weather Forecast: उत्तर भारत में अभी बनी रहेगी 'कोल्ड डे' की स्थिति, जानें कब मिलेगी ठंड से राहत
ठंड| प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbances) की वजह से मौसम फिर करवट लेता दिख रहा है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा में ठंड का कहर कुछ कम हो गया है लेकिन उत्तर भारत में कई हिस्सों में अभी भी कड़ाके की ठंड है. उत्तर प्रदेश के कुछ शहरों में हल्के कोहरे के साथ शीतलहर के चलते ठंड से राहत नहीं मिली है. इस बीच पहाड़ों में बर्फबारी और कुछ मैदानी इलाकों में बारिश से ठंड बरकरार है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली में हल्की ठंड अभी जारी रहेगी.

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी मौसम का मिजाज करवट ले सकता है. दिन के तापमान में वृद्धि हो सकती है, जिससे ठंड कम होगी और लोगों को राहत मिल सकती है. वहीं, शाम के समय ठंड बढ़ सकती है. आईएमडी के मुताबिक, आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंडी हवाएं भी वापसी कर सकती हैं. वहीं, पंजाब, हरियाणा और इससे सटे दिल्ली के राज्यों सहित पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश की संभावना है.

पंजाब में भी अभी ठंड का असर है. पंजाब में सुबह कोहरे के बाद दिन में मौसम जरूर साफ हो रहा है, लेकिन ठंड बरकरार है. इस समय राज्य में औसत अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने की उम्मीद है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि अगले तीन से चार दिनों में हिमाचल प्रदेश में शीतलहर की स्थिति तेज होने की संभावना है. बात करें उत्तराखंड की तो यहां अधिकांश इलाकों में मौसम साफ है लेकिन ताजा पश्चिम विक्षोभ के चलते मौसम में करवट आएगी. 14 फरवरी से राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. दिल्ली और यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान रात या सुबह अलग-अलग इलाकों में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है.

मौसम विभाग की माने तो जम्मू, कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आने वाले दो से तीन दिनों में बारिश हो सकती है. पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की भी संभावना है.