Scam Numbers Alert: +67 और +670 स्कैम नंबर्स से आएं कॉल तो क्या करें? जानें वो सब कुछ जो आपके लिए जरुरी है
(Photo Credits FB)

Scam Numbers Alert: अगर आपके फोन पर +67 या +670 से कॉल आती है, तो सावधान हो जाएं. ये कॉल्स धोखेबाजों की हो सकती हैं जो आपको ठगने की कोशिश कर सकते हैं.  (+67) (+670) के नंबर्स के जरिए ये स्कैमर्स लोगों को लुभाने की कोशिश करते हैं. इन कॉल्स को उठाने से बचें और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी देने से मना करें. यदि ऐसी कॉल्स आती हैं, तो तुरंत उस नंबर को ब्लॉक करें. ताकि ऐसे ठक से बचे सके. नहीं तो ऐसे काल आपको लाखो रुपये के चुना लगा सकते है. यह भी पढ़े: Airtel Identified Spam: AI की मदद से 8 बिलियन स्पैम कॉल और 800 मिलियन स्पैम एसएमएस की पहचान की गई, एयरटेल ने दी जानकारी

जानें कैसे काम करता है +67/+670 स्कैम कॉल

दरअसल +67 नंबर से काल आता है तो आपको अक्सर एक रिकॉर्डेड संदेश सुनाई देता है, जिसमें दावा किया जाता है कि यह भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) से है. संदेश में कहा जाता है कि आपका फोन नंबर संदिग्ध गतिविधियों में इस्तेमाल हो रहा है और यदि आपने तुरंत कार्रवाई नहीं की तो आपका नंबर सस्पेंड कर दिया जाएगा. इसके बाद आपको समस्या हल करने के लिए 1 या 2 दबाने को कहा जाता है. इस प्रकार की कॉल्स एक धोखाधड़ी के रूप में काम करती हैं, जिसमें आपके निजी डेटा या पैसे ठगने की कोशिश की जाती है.

+67 और +670 स्कैम नंबर्स से आएं कॉल तो क्या करें?

जानें अपने आप को कैसे सुरक्षित रखें:

ऐसे में इस तरह के अज्ञात इंटरनेशल से फोन आये तो उन नंबर को देखने के बाद फोन उठाने से बचें.  क्योंकि सरकारी एजेंसियां जैसे TRAI या CBI कभी भी ऐसे मामलों में सीधे लोगों से संपर्क नहीं करतीं, और न ही फोन पर अपराधों का आरोप लगाती हैं. अगर आप कभी ऐसी कॉल पर पाए जाएं, तो तुरंत कॉल काट दें और नंबर को अपने टेलीकॉम ऑपरेटर को रिपोर्ट करें. किसी भी परिस्थिति में व्यक्तिगत या वित्तीय जानकारी साझा न करें.  अपने कीपैड पर बटन दबाने से भी धोखेबाज से संपर्क हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें.

संचार साथी वेबसाइट पर कर सकते हैं शिकायत:

केंद्र सरकार इस तरह के फर्जी काल से बचने के लिए sancharsaathi.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है. आप इस सरकारी पोर्टल पर जाकर इस तरह के फर्जी कॉल या मैसेज को रिपोर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको चक्षु की वेबसाइट पर जाना होगा और स्क्रीन पर दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करते हुए नंबर को रिपोर्ट करना होगा.