Aaj Ka Mausam, 03 June 2025: कहीं तेज बारिश, कहीं आंधी-तूफान, तो कहीं उमस भरी गर्मी; घर से निकलने से पहले जान लें कैसा रहेगा आज का मौसम (Watch Video)
Photo- @Indiametdept/X

आज का मौसम, 03 जून 2025: देशभर में एक बार फिर मौसम ने करवट ले ली है. आज 3 जून 2025 को देश के कई हिस्सों में तेज बारिश, आंधी-तूफान और बिजली गिरने का पूर्वानुमान है. वहीं कुछ इलाकों में गर्मी और उमस लोगों को बेहाल करने वाली है. ऐसे में अगर आप कहीं बाहर निकलने की सोच रहे हैं, तो एक बार ये मौसम अपडेट जरूर पढ़ लें. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में आज तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.यहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है.

उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में कुछ जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है. इसलिए लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई है.

ये भी पढें: Delhi Weather: दिल्ली में आंधी-तूफान की आशंका, सप्ताह के अंत में बढ़ेगी गर्मी

03 जून 2025 के लिए मौसम का पूर्वानुमान

राजस्थान में धूल भरी आंधी का अलर्ट

राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में भी आज भारी बारिश हो सकती है, जबकि पश्चिमी राजस्थान में धूल भरी आंधी (डस्ट स्टॉर्म) का खतरा 3 से 5 जून तक बना रहेगा.

पूर्वोत्तर भारत में जोरदार बारिश

अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम और त्रिपुरा में आज हल्की से मध्यम बारिश तो होगी ही, कुछ जगहों पर भारी से बहुत भारी बारिश भी हो सकती है. यहां अगले 7 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, हालांकि धीरे-धीरे इसकी तीव्रता थोड़ी कम हो सकती है.

पूर्व और मध्य भारत में भी बिगड़ा रहेगा मौसम

बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और विदर्भ के कई हिस्सों में आज से 6 जून तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. पश्चिम मध्य प्रदेश में आज और कल 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है, जिससे पेड़ और बिजली के खंभे गिरने जैसे खतरे बने रहेंगे.

दक्षिण भारत में कहां बरसेगा पानी?

केरल, माहे और तटीय कर्नाटक में आज अच्छी बारिश हो सकती है. केरल के कुछ इलाकों में तो भारी बारिश का अलर्ट भी है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में भी हल्की बारिश के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.

उमस और गर्मी का भी मिलेगा सामना

ओडिशा में आज से 6 जून तक गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा. वहीं गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में भी आज और कल गर्मी और नमी लोगों की परेशानी बढ़ा सकती है.

क्या करें, क्या न करें

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज आंधी, तूफान और बारिश के दौरान बिजली के खंभों, पेड़ों और कच्चे मकानों से दूर रहें. यात्रा करने से पहले मौसम की ताजा जानकारी जरूर लें. खेतों में काम कर रहे किसान सतर्क रहें और बिजली गिरने के समय खुले मैदानों में ना रहें.