नई दिल्ली: मोदी सरकार में मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर नया नारा दिया है. रविवार को उन्होंने कहा पहले मैंने ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया और अब कोरोना जा रहा है. नए कोरोनो वायरस स्ट्रेन के लिए मैं 'नो कोरोना, कोरोना नो' का नारा दे रहा हूं. केंद्रीय मंत्री आठवले ने इस साल फरवरी में ‘गो कोरोना गो’ का नारा दिया था. केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कोरोना वायरस से संक्रमित, मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए
सोमवार को पणजी में केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि देश में एक या दो महीने में कोविड-19 का टीका उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा ‘‘कोरोना वायरस और छह-सात महीने तक रहेगा, लेकिन उसे एक दिन जाना होगा। टीका आने के बाद, कोरोना यहां से जाएगा.’’ उन्होंने अपने दिए हुए नारे का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘कोरोना में कमी आ रही है. यह जा रहा है. मैंने फरवरी में 'गो कोरोना गो' का नारा दिया था.’’
Earlier I gave the slogan 'Go Corona, Corona Go' and now corona is going. For the new coronavirus strain, I give the slogan of 'No Corona, Corona No': Union Minister Ramdas Athawale pic.twitter.com/ND2RQA7gAY
— ANI (@ANI) December 27, 2020
उल्लेखनीय है कि भारत ने वैश्विक महामारी के विरुद्ध लड़ाई में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल कर ली है. दैनिक नए मामले 6 महीनों के बाद 19,000 से नीचे आए हैं. रविवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश भर में 18,732 नए मामले दर्ज किए गए. नए मामले 1 जुलाई 2020 को 18,653 थे. भारत के कुल सक्रिय मामले आज गिरकर 2.78 लाख पर आ गए. 170 दिनों के बाद यह सबसे कम संख्या है. जबकि कुल सक्रिय मामले 10 जुलाई को 2,76,682 थे. देश में सक्रिय मामलों की संख्या में निरंतर गिरावआ रही है. भारत के वर्तमान सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों के केवल 2.74 प्रतिशत हैं.
पिछले 24 घंटों में 21,430 लोग स्वस्थ हुए तथा अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. इससे कुल सक्रिय मामलों में 2,977 की गिरावट दर्ज की गई. अब स्वस्थ हो चुके लोगों की कुल संख्या 97,61,538 है. स्वस्थ हो चुके मामलों तथा सक्रिय मामलों के बीच अंतराल निरंतर बढ़ रहा है, जो 95 लाख के निकट पहुंच गया है और वर्तमान में यह 94,82,848 है. नए मामलों की तुलना में नई रिकवरी में अंतर से रिकवरी दर सुधर कर आज 95.82 प्रतिशत हो गई है.
दैनिक नए मामलों की तुलना में रिकवरी में सुधार से यह अंतर निरंतर बढ़ रहा है. वहीं, केरल ने 3,527 के साथ सर्वोच्च दैनिक नए मामले दर्ज किए. 2,854 नए मामलों के साथ महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर रहा. जबकि पिछले 24 घंटों में 279 मौतें दर्ज की गई हैं, जिसमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 60 मौतें और पश्चिम बंगाल में 33 और दिल्ली में 23 मौतें हुईं है.