देश की खबरें | केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले कोरोना वायरस से संक्रमित, मुंबई के अस्पताल में भर्ती हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 27 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) के नेता को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़े | Andhra Pradesh Banni Festival 2020: धारा 144 लागू होने के बावजूद कुरनूल जिले में बन्नी उत्सवम में इकठ्ठा हुए हजारों लोग, 50 घायल.

फरवरी में प्रार्थना सभा में एक चीनी राजनयिक और बौद्ध भिक्षुओं के साथ "गो कोरोना, गो कोरोना" बोलते हुए आठवले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

चीन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आयोजित एक प्रार्थना सत्र के दौरान 20 फरवरी को यहां गेटवे ऑफ इंडिया पर कथित तौर पर वीडियो को शूट किया गया था।

यह भी पढ़े | Bihar Assembly Elections 2020: कल 71 सीटों पर होगी वोटिंग, जनता-जनार्दन इन दिग्गजों के भाग्य का करेगी फैसला.

आठवले (60) राज्य सभा के सदस्य हैं और नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में सामाजिक न्याय राज्य मंत्री हैं।

उनके एक सहयोगी ने बताया कि मंत्री मधुमेह से भी पीड़ित हैं।

आठवले सोमवार को मुंबई में अभिनेत्री पायल घोष के रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) में शामिल होने के एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)