अमृतसर, 29 जनवरी : केंद्रीय मंत्री एवं रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के अध्यक्ष रामदास आठवले बुधवार को पंजाब के अमृतसर पहुंचे. यहां उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की निंदा की और राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए आप सरकार पर निशाना साधा.
केंद्रीय मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लेंगे और पुलिस कमिश्नर तथा बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गुरु रामदास अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. यहां पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने की कड़ी निंदा की. यह भी पढ़ें : दिल्ली चुनाव: हैदरपुर, समयपुर बादली में पानी, सफाई और कानून व्यवस्था के मुद्दे केंद्र में
आठवले ने कहा, "देश में भीमराव अंबेडकर की बहुत बड़ी देन है. एक शरारती तत्व ने बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने की कोशिश की है, लेकिन बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा ऐसे नहीं टूटेगी, उनके विचार बहुत ज्यादा मजबूत हैं."
जांच की अपील करते हुए उन्होंने कहा, "इस मामले की पूरी जांच होनी चाहिए कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं. वहीं, पकड़े गए शरारती तत्व को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए."
भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से खराब है. पंजाब एक खुशहाल प्रदेश है. यहां पर बहुत सारे किसान खेती करते हैं, लेकिन प्रदेश की कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए मुख्यमंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ हुई घटना को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन हो रहा है. इस मामले की जल्द से जल्द जांच होनी चाहिए और इसके पीछे किन लोगों का हाथ है, यह सामने आना चाहिए." उल्लेखनीय है कि अमृतसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. प्रदेश की विपक्षी पार्टियां इस विषय पर 'आप' सरकार पर निशाना साध रही हैं.












QuickLY