नई दिल्ली: देशभर में टमाटर की कीमत आसमान छू रही है. कई शहरों में टमाटर के दाम 120 रुपये प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं. वहीं अशिकांश शहरों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो के पार हैं. टमाटर ने आम आदमी का बजट बिगाड़ दिया है. लोग टमाटर खरीदने से बच रहे हैं. ऐसे में सभी को इस बात का इंतजार है कि आखिर टमाटर की कीमतें कब कम होंगी. इस बारे में सरकार की ओर से संकेत मिले हैं. टमाटर की आसमान छूती कीमतों को लेकर सरकार हरकत में आ गई है. Indian Economy: भारतीय अर्थव्यवस्था की रफ्तार होगी सबसे तेज, चीन भी होगा पीछे.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा, 'यह कीमतें अस्थाई हैं और मौसमी हैं. जल्द ही कीमतें नीचे आ जाएंगी. कुछ इलाकों में बारिश से परिवहन पर असर पड़ा है. इसलिए कीमतों में तेजी है.' रोहित कुमार सिंह ने कहा, 'टमाटर जल्द खराब होने वाली सब्जी की कैटेगिरी में आती है. जिन इलाकों में अचानक बारिश होती है, वहां ट्रांसपोर्टेशन प्रभावित होता है. यह एक अस्थाई समस्या है. कीमतें जल्द ही कम हो जाएंगी. ऐसा इस दौरान हर साल होता है.'
सरकार के इस प्लान से घटेंगे दाम
इस बीच टमाटर की कीमतों में अचानक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय 'टमाटर ग्रैंड चैलेंज' शुरू करेगा. इस ग्रैंड चैलेंज में टमाटर के उत्पादन, प्रसंस्करण और भंडारण में सुधार के लिए नवीन विचारों को आमंत्रित किया जाएगा.
उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया, "हम इस सप्ताह टमाटर ग्रैंड चैलेंज शुरू करेंगे. हम नए आइडियाज पर काम करेंगे, प्रोटोटाइप बनाएंगे और फिर इसे आगे बढ़ाएंगे जैसा कि हमने प्याज के मामले में किया था." इस प्लान ने जल्द ही टमाटर के दाम में गिरावट आएगी.
रोहित कुमार सिंह ने कहा, 'अगले 10 दिनों में हिमाचल प्रदेश से दिल्ली को सप्लाई मिलने लगेगी और कीमतों में नरमी आएगी.' दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में, मदर डेयरी के सफल स्टोर्स पर टमाटर की कीमतें पिछले एक सप्ताह में दोगुनी होकर लगभग 80 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई हैं क्योंकि प्रमुख उत्पादक राज्यों में बारिश के कारण आपूर्ति प्रभावित हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में सब्जी विक्रेता स्थान और गुणवत्ता के आधार पर 80-120 रुपये प्रति किलोग्राम के बीच टमाटर बेच रहे हैं.