Telangana Tunnel Collapse Update: तेलंगाना टनल हादसे के बाद लोगों को बचने के लिए युद्ध स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, अंदर फंसे लोगों में दो इंजीनियर सहित 8 लोग हैं शमिल; VIDEO
(Photo Credits NDTV)

Telangana Tunnel Collapse Update: तेलंगाना में श्रीशैलम सुरंग नहर परियोजना के निर्माणाधीन खंड की छत का एक हिस्सा शनिवार को ढह गया. जिस हादसे में आठ व्यक्ति अंदर फंस गए हैं. हादसे के बाद से हे उन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन के टीम युद्ध स्तर पर काम पर लगी हुई हैं. लेकिन अभी तक किसी को निकाला नहीं जा सका हैं. क्योंकि "घटनास्थल पर बहुत सारा मलबा जमा हो गया है. मलबा जमने की वजह से बचाव दल आगे बढ़ने और किसी भी संभावित खतरे का पता लगाने के लिए ड्रोन का उपयोग कर रही हैं

मदद के लिए विशेषज्ञों की ली जा रही हैं मदद

 

तेलंगाना के सिंचाई मंत्री एन. उत्तम कुमार रेड्डी ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि राज्य सरकार विशेषज्ञों की मदद ले रही है, जिनमें पिछले साल उत्तराखंड में इसी तरह की घटना में फंसे श्रमिकों को बचाने वाले लोग भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसके अलावा, सरकार सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की भी मदद ले रही है. यह भी पढ़े: Telangana SLBC Tunnel Accident: तेलंगाना में बड़ा हादसा, एसएलबीसी सुरंग का हिस्सा धंसा, सात मजदूर अंदर फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Watch Video)

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

फंसे लोगों में से दो इंजीनियर भी शामिल

फंसे हुए लोगों में से दो व्यक्ति इंजीनियर और दो ऑपरेटर हैं. चार अन्य मजदूर हैं. ये सभी उत्तर प्रदेश, झारखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं. सूत्रों ने बताया कि फंसे हुए लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरंग में ताजा हवा पहुंचाई जा रही है.

PM मोदी ने सीएम रेड्डी से फोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी को फोन कर घटना की जानकारी ली और बचाव अभियान के लिए केंद्र की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.

शनिवार सुबह हुआ हादसा

दरअसल, तेलंगाना के नागरकुर्नूल जिले में शनिवार सुबह एक सुरंग ढह गई. जिस वक्त सुरंग का हिस्सा ढहा, उस समय कई मजदूर सुरंग में काम कर रहे थे. सुरंग में आठ मजदूरों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. इस सुरंग का निर्माण कुछ दिन पहले ही फिर से शुरू हुआ था. घटनास्थल पर फिलहाल राहत और बचाव का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी पानी के रिसाव की मरम्मत के लिए गए अंदर थे.