
PM Modi Nagpur Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर में ‘सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड’ के आयुध कारखाने का दौरा किया और यहां कई अहम रक्षा परियोजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बिना अस्त्र वाले हवाई वाहनों (UAV) के लिए 1,250 मीटर लंबी और 25 मीटर चौड़ी हवाई पट्टी का उद्घाटन किया. इस एयरस्ट्रिप का निर्माण विशेष रूप से रक्षा क्षेत्र में स्वदेशी तकनीक को बढ़ावा देने के लिए किया गया है.
प्रधानमंत्री ने ‘लोइटरिंग म्यूनिशन’ और अन्य निर्देशित युद्ध सामग्री के परीक्षण के लिए अत्याधुनिक युद्धक परीक्षण केंद्र का भी उद्घाटन किया. यह केंद्र भारतीय रक्षा प्रणाली को मजबूत करने में मदद करेगा और आत्मनिर्भर भारत अभियान को और अधिक गति देगा.
ड्रोन और रक्षा तकनीक में नया कदम
यह हवाई पट्टी और युद्धक परीक्षण प्रतिष्ठान भारतीय सेना और वायुसेना के लिए महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होंगे. इससे ड्रोन और अन्य हवाई रक्षा उपकरणों के परीक्षण को नई दिशा मिलेगी. भारत में निर्मित यूएवी और लोइटरिंग म्यूनिशन का उपयोग विभिन्न रक्षा अभियानों और निगरानी के लिए किया जाएगा.
नागपुर का रक्षा उद्योग में बढ़ता योगदान
नागपुर धीरे-धीरे भारत के रक्षा उद्योग का एक बड़ा केंद्र बनता जा रहा है. हाल ही में कई स्वदेशी रक्षा कंपनियों ने इस क्षेत्र में निवेश बढ़ाया है. प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि भारत अब सिर्फ रक्षा उत्पादों का उपभोक्ता नहीं, बल्कि निर्माता भी बन रहा है.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की सराहना करते हुए कहा कि "यह एयरस्ट्रिप और युद्धक परीक्षण केंद्र भारत की रक्षा क्षमता को नई ऊंचाई पर ले जाएंगे. यह हमारी सेनाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.