PM Modi Chhattisgarh Visit: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात! बिलासपुर में ₹33,700 करोड़ की विकास परियोजनाओं का किया शुभारंभ, PMAY लाभार्थियों को सौंपी घरों की चाबियां (Watch Video)
(Photo Credits ANI)

PM Modi Chhattisgarh Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कई बड़ी विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं की कुल लागत ₹33,700 करोड़ से अधिक है और ये ऊर्जा, तेल-गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ी हैं. पीएम मोदी ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के लाभार्थियों को घरों की चाबियां सौंपी और अबहनपुर-रायपुर रेलखंड पर मेमू ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई.

इसके साथ ही, उन्होंने छत्तीसगढ़ में भारतीय रेलवे नेटवर्क के संपूर्ण विद्युतीकरण को समर्पित किया.

ये भी पढें: प्रधानमंत्री मोदी ने नागपुर स्थित ‘हेडगेवार स्मृति मंदिर’ में आरएसएस संस्थापकों को श्रद्धांजलि दी

पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ को दी बड़ी सौगात

बिजली और गैस परियोजनाएं

प्रधानमंत्री मोदी ने बिलासपुर में NTPC के सिपाट सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट स्टेज-III (1x800MW) की आधारशिला रखी, जिसकी अनुमानित लागत ₹9,790 करोड़ है. इसके अलावा, उन्होंने पॉवरग्रिड के तीन पावर ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया, जो ₹560 करोड़ की लागत से पश्चिमी क्षेत्र विस्तार योजना (WRES) के तहत विकसित किए गए हैं. उन्होंने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन (CGD) परियोजना की आधारशिला रखी, जो कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर और सरगुजा जिलों में गैस आपूर्ति को मजबूत करेगी.

इसके साथ ही, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) की 540 किलोमीटर लंबी विशाख-रायपुर पाइपलाइन (VRPL) परियोजना का शिलान्यास किया, जिसकी लागत ₹2,210 करोड़ है.

सड़क और शिक्षा परियोजनाएं

पीएम मोदी ने NH-130D के कोण्डागांव-नारायणपुर सेक्शन (47.5 किमी) को टू-लेन में अपग्रेड करने की घोषणा की. शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने राज्य के 29 जिलों में 130 पीएम श्री स्कूलों और रायपुर में 'विद्या समीक्षा केंद्र' (VSK) को समर्पित किया.

इस दौरान छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पीएम मोदी को राज्य की पारंपरिक शॉल और कांस्य धातु से बनी माता बिलासा की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया.