
Who is Nidhi Tewari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनकी नई निजी सचिव (प्राइवेट सेक्रेटरी) मिल गई हैं. भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी निधि तिवारी को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है. सरकार द्वारा जारी आधिकारिक आदेश के अनुसार, निधि तिवारी की नियुक्ति को कैबिनेट की नियुक्ति समिति (ACC) ने मंजूरी दी है और वह तुरंत अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी. केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 29 मार्च को एक आदेश जारी किया, जिसमें निधि तिवारी की नियुक्ति की जानकारी दी गई.
आदेश के मुताबिक, उन्हें तुरंत प्रभाव से प्रधानमंत्री की निजी सचिव के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
ये भी पढें: मोदी 19 अप्रैल को कश्मीर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे: जितेंद्र सिंह
पीएम मोदी की नई प्राइवेट सेक्रेटरी बनीं निधि तिवारी
Nidhi Tewari appointed as Private Secretary to Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/erpTlJfjfn
— Press Trust of India (@PTI_News) March 31, 2025
कौन हैं निधि तिवारी?
निधि तिवारी भारतीय विदेश सेवा (IFS) की अधिकारी हैं और इससे पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) में डिप्टी सेक्रेटरी के तौर पर काम कर चुकी हैं. नवंबर 2022 से वह इस पद पर कार्यरत थीं. इससे पहले, वह विदेश मंत्रालय की निरस्त्रीकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों की डिवीजन (Disarmament and International Security Affairs Division) में अंडर सेक्रेटरी के रूप में काम कर चुकी हैं.
निजी सचिव का पद क्यों है महत्वपूर्ण?
प्रधानमंत्री के निजी सचिव का पद बेहद महत्वपूर्ण होता है. यह अधिकारी न केवल प्रधानमंत्री की आधिकारिक फाइलों और बैठकों को मैनेज करता है, बल्कि नीति-निर्माण और प्रशासन से जुड़े कई अहम कार्यों में भी शामिल होता है. ऐसे में निधि तिवारी का इस पद पर आना उनकी काबिलियत को दर्शाता है.
निधि तिवारी की नियुक्ति पर क्या कहा गया?
इस नियुक्ति को लेकर सरकारी अधिकारियों का कहना है कि निधि तिवारी एक अनुभवी और काबिल अधिकारी हैं, जो पहले से ही PMO में कार्य कर चुकी हैं. उनकी कार्यशैली और विदेश मामलों में अनुभव को देखते हुए उन्हें यह अहम ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.