Delhi NCR Earthquake: भूकंप के तेज झटको से थरथराया दिल्ली-एनसीआर, दहशत में लोग, कोई हानि नहीं, PM मोदी ने की खास अपील
(Photo Credits Twitter)

Delhi NCR Earthquake: नई दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सोमवार तड़के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप के कारण दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में ऊंची इमारतों में रहने वाले लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, भूकंप सुबह 5:36 बजे आया, जिसका केंद्र दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं स्थित दुर्गाबाई देशमुख स्पेशल एजुकेशन कॉलेज के पास पांच किलोमीटर की गहराई में था. हालांकि, किसी भी प्रकार की जान-माल की हानि की सूचना नहीं मिली है. पीएम मोदी ने शेयर की भारत टेक्स 2025 की तस्वीरें, कपड़ा उद्योग के उज्ज्वल भविष्य पर की चर्चा: PHOTOS

भूकंप की स्तिथि

प्रत्यक्षदर्शियों का अनुभव

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मौजूद एक विक्रेता अनीश ने कहा, "सब कुछ हिलने लगा... ग्राहक चिल्लाने लगे और भागने लगे." एक यात्री ने बताया, "मैं वेटिंग लाउंज में था, तभी सब लोग बाहर भागने लगे। ऐसा लगा जैसे कोई पुल गिर गया हो."

दिल्ली पुलिस ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

भूकंप के बाद दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया, "हम आशा करते हैं कि आप सभी सुरक्षित हैं, दिल्ली! किसी भी आपात स्थिति में 112 हेल्पलाइन पर संपर्क करें."

पीएम मोदी का आग्रह

अरविंद केजरीवाल का प्रतिक्रिया

वहीं, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी X पर लिखा, "मैं सभी की सुरक्षा की प्रार्थना करता हूं."

दिल्ली में भूकंप का खतरा क्यों?

दिल्ली भूकंपीय ज़ोन-IV में स्थित है, जो मध्यम से उच्च खतरे वाले क्षेत्रों में आता है. यह इलाका हिमालयी टेक्टोनिक प्लेटों की टक्कर से उत्पन्न भूकंपों के प्रभाव में आता है. इससे पहले 2020 में दिल्ली में कई छोटे भूकंप आ चुके हैं, जिनमें 12 अप्रैल को 3.5 तीव्रता, 10 मई को 3.4 तीव्रता और 29 मई को रोहतक के पास 4.4 तीव्रता का भूकंप शामिल था.