Rohit Sharma New Milestone: रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, ऐसा करने वाले बन जाएंगे महज दूसरे बल्लेबाज
रोहित शर्मा (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Mumbai Indians vs Lucknow Super Giants, TATA IPL 2025 45th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 45वां मुकाबला कल यानी 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (MI vs LSG) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमों का अबतक प्रदर्शन धमाकेदार रहा है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, लखनऊ सुपर जाइंट्स की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के मैच का स्कोरकार्ड Live

इस सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा फ्लॉप रहे थे. हालांकि पिछले दो मैचों में रोहित शर्मा के बल्ले से जमकर रन बरसे. मुंबई इंडियंस के लिए ये बेहद अच्छे संकेत हैं. कल के मुकाबले में रोहित शर्मा एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने से कुछ ही रन दूर हैं. ऐसा करने वाले रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के महज दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे. रोहित शर्मा से पहले केवल एक ही खिलाड़ी ये कारनामा कर सका है.

आईपीएल 2025 में अबतक कुछ ऐसा रहा हैं रोहित शर्मा का प्रदर्शन

बता दें कि इस सीजन में रोहित शर्मा अब तक कुल 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में रोहित शर्मा ने कुल 228 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा का औसत 32.57 का रहा है. इसके साथ ही हिटमैन ने 154.05 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. रोहित शर्मा दो अर्धशतकीय पारियां खेल चुके हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा के बल्ले से इस सीजन में 18 चौके और 15 छक्के निकल चुके हैं. ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल रोहित शर्मा 23वें नंबर पर हैं.

रोहित शर्मा के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली मौजूद हैं. विराट कोहली के 261 मैचों में कुल 8396 रन दर्ज हैं. इस लिस्ट दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित शर्मा ने 265 मैच खेलकर 6856 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा ने 2 शतक व 45 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल में 7000 हजार रनों का आंकड़ा छूने से रोहित शर्मा महज 144 रन दूर हैं. इस सीजन रोहित शर्मा कम से कम 5 मुकाबले खेलने हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास ये रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा अवसर रहेगा.

इस दिन खेलने उतरेंगे

मुंबई इंडियंस अपना अगला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी. 27 अप्रैल को इस मैच का आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा. दोपहर 3.30 बजे मैच शुरू होगा. इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा के ऊपर सबकी नजरें रहेंगी. अंक तालिका में मुंबई इंडियंस की टीम फिलहाल चौथे नंबर पर मौजूद है. मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अबतक कुल नौ मुकाबले खेली हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस को पांच मैचों में जीत और चार में हार का सामना करना पड़ा हैं. फिलहाल मुंबई इंडियंस के पास कुल 10 अंक हैं.