Share Bazaar Update: कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में कहर मचाया हुआ है. इस वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित 73 मामले सामने आए हैं इसके साथ ही देश में कोविड-19 से पीड़ित एक व्यक्ति की मौत हो गई है. बताना चाहते है कि डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है. वही दुनिया भर के बाजारों में हुई भारी गिरावट का असर भारत के शेयर बाजारों में भी पड़ा है. जानकारी के अनुसार शेयर बाजारों की इस भारी गिरावट से बीएसई में निवेश करने वाले ग्राहकों को एक ही दिन में 11 लाख करोड़ करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. शेयर बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है. सेंसेक्स 3000 अंकों की गिरावट देखने मिली है, तो वहीं निफ्टी भी 900 अंक लुढ़का जिसके बाद ट्रेडिंग बंद कर दी गई
अगर विश्व के मार्केट की बात करें तो अमेरिकी शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है.डाउ जोन्स में बड़ी गिरावट का आलम शुरू है. इसके साथ ही हांगकांग के हैंग सेंग में भी गिरावट दर्ज की गयी है.
बता दें कि गुरूवार को सेंसेक्स 2,919.26 अंक की गिरावट के बाद 32,778.14 पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 825.30 अंक की गिरावट के बाद 9,633.10 पर बंद हुआ था. शेयर बाजारों ने अंकों के आधार पर सबसे बड़ी गिरावट का नया रिकॉर्ड सोमवार को दर्ज किया था. हालांकि सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने इसी वर्ष 14 जनवरी को सबसे अधिक अंकों के उछाल को छुआ था. यह भी पढ़े-कोरोना वायरस ने शेयर बाजार में मचाया कोहराम, सेंसेक्स 2,537 अंक टूटा, निफ्टी में भी जबरदस्त गिरावट
मार्केट की हालत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सेंसेक्स की सभी कंपनियों को घाटा हुआ है. जिसमे सबसे अधिक नुकसान भारतीय स्टेट बैंक को हुआ है जो कि 13.23 फीसदी है. साथ ही ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, आईटीसी और टीसीएस के शेयरों में भी 10 फीसदी से ज्यादा गिरावट देखने को मिली है.