
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने एक बार फिर खौफनाक मोड़ ले लिया है. रूसी सेना ने एक ही रात में यूक्रेन पर 400 से ज़्यादा ड्रोन और 40 मिसाइलों से हमला कर दिया, जिनमें बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं. इस हमले की जानकारी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी. जेलेंस्की ने कई फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "रूस अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा. एक और बड़ा हमला हमारे शहरों और आम लोगों की ज़िंदगी पर किया गया है."
उन्होंने बताया कि रूस ने लगभग पूरे यूक्रेन को निशाना बनाया. इसके तहत वोलिन, ल्वीव, टर्नोपिल, कीव, सुमी, पोल्टावा, खमेलनित्सकी, चेरकासी और चेरनिहिव जैसे क्षेत्रों में हमले किए गए.
ये भी पढें: यूक्रेन में रूसी मिसाइल और ड्रोन हमले, कीव में चार लोगों की मौत: मेयर
युक्रेन पर 400 ड्रोन और 40 मिसाइलें दागीं
Russia doesn`t change its stripes – another massive strike on cities and ordinary life. They targeted almost all of Ukraine – Volyn, Lviv, Ternopil, Kyiv, Sumy, Poltava, Khmelnytskyi, Cherkasy, and Chernihiv regions. Some of the missiles and drones were shot down. I thank our… pic.twitter.com/O1iemSp3s2
— Volodymyr Zelenskyy / Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) June 6, 2025
3 लोगों की मौत, 49 घायल
उन्होंने बताया कि कुछ ड्रोन और मिसाइलों को यूक्रेनी वायु सेना ने मार गिराया, लेकिन सभी को इंटरसेप्ट नहीं किया जा सका, जिसकी वजह से भारी नुकसान हुआ है. अब तक 49 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है, वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए नागरिक यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के कर्मचारी थे. राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इन लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
हमले के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है. स्थानीय प्रशासन और आपात सेवाएं मलबा हटाने और लोगों को बचाने में जुटी हुई हैं. जेलेंस्की ने यह भी कहा कि हर तरह का नुकसान जल्द ही ठीक किया जाएगा.
अब चुप रहना भी अपराध माना जाएगा: जेलेंस्की
जेलेंस्की ने अमेरिका, यूरोप और बाकी दुनिया से अब निर्णायक कदम उठाने की अपील की है. उन्होंने कहा, “अगर कोई रूस पर दबाव नहीं बना रहा, तो वह भी इस युद्ध में हिस्सेदार माना जाएगा और यह चुप्पी भी अपराध मानी जाएगी. यह वक्त निर्णायक कार्रवाई का है.''