
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद, जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने पत्रकारों से कहा कि उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही और दोनों के बीच अच्छी समझ बनी.- ट्रंप से मुलाकात के बाद जर्मन चांसलर मैर्त्स बोले, 'बेहद संतुष्ट' हूं
- आरबीआई ने रेपो रेट में की 50 पॉइंट्स की कटौती, ईएमआई घटेगी
- ट्रंप और जिनपिंग की बातचीत के बाद 'अमेरिका-चीन व्यापार' वार्ता आगे बढ़ेगी
ट्रंप और जिनपिंग की बातचीत के बाद 'अमेरिका-चीन व्यापार' वार्ता आगे बढ़ेगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने गुरुवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ "बहुत अच्छी फोन कॉल" होने की जानकारी दी है. अपने 'ट्रूथ सोशल' प्लेटफॉर्म पर पोस्ट की गई टिप्पणियों में, ट्रंप ने बताया कि उनकी हाल ही में हुए व्यापार समझौते की कुछ जटिलताओं पर चर्चा हुई. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यह कॉल लगभग डेढ़ घंटे तक चली और इसका दोनों देशों के लिए बहुत सकारात्मक निष्कर्ष निकला.
ट्रंप को चीन आने का न्योता
ट्रंप ने बताया कि शी जिनपिंग ने बड़े सम्मान के साथ उन्हें और फर्स्ट लेडी को चीन आने का निमंत्रण दिया और उन्होंने भी बदले में उन्हें आमंत्रित किया. ट्रंप ने कहा, "दो महान देशों के राष्ट्रपति होने के नाते, यह कुछ ऐसा है जिसे हम दोनों करने के लिए उत्सुक हैं."
ट्रंप ने जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स के साथ ओवल ऑफिस में एक बैठक के दौरान भी इस कॉल का जिक्र किया और पुष्टि की कि वह चीन का दौरा करेंगे. ट्रंप ने कहा, "उन्होंने मुझे चीन आमंत्रित किया और मैंने उन्हें यहां आमंत्रित किया, हम दोनों ने स्वीकार कर लिया. तो, मैं फर्स्ट लेडी के साथ किसी समय वहां जाऊंगा और वह यहां आएंगे, उम्मीद है चीन की फर्स्ट लेडी के साथ."
यह बातचीत 90-दिवसीय टैरिफ युद्धविराम के बीच आई है, जो पिछले महीने लागू हुआ था और इसने दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के बीच बढ़ते व्यापार युद्ध को विराम दिया था. ट्रंप ने चीनी सामानों पर अपने 145 फीसदी टैरिफ को 90 दिनों के लिए 30 फीसदी तक कम कर दिया है ताकि बातचीत की जा सके, जबकि चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर अपने करों को 125 फीसदी से 10 फीसदी तक कम कर दिया है.
आरबीआई ने रेपो रेट में की 50 पॉइंट्स की कटौती, ईएमआई घटेगी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने शुक्रवार को बताया कि रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई है, जिसके बाद यह 5.5 फीसदी हो गई है. मौद्रिक नीति समिति की तीन दिवसीय बैठक के बाद यह फैसला लिया गया है. आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कटौती का ऐलान किया है. इससे पहले अप्रैल में रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट्स की कटौती की गई थी.
इस ऐलान से उन लोगों को राहत मिलेगी, जिन्होंने लंबी अवधि का कर्ज लिया हुआ है खासकर घर के लिए कर्ज लेने वाले लोगों को. अब वे उनकी ईएमआई की राशि कम होने की उम्मीद कर सकते हैं. रेपो रेट की घोषणा के बाद शेयर बाजार में भी उछाल देखने को मिला. सुबह 11 बजे सेंसेक्स 677 अंक ऊपर और निफ्टी 50 इंडेक्स 190 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
गवर्नर संजय मल्होत्रा ने मौजूदा वित्त वर्ष की जीडीपी विकास दर का अनुमान भी बताया. उन्होंने कहा, "इस वर्ष 2025-26 के लिए वास्तविक जीडीपी विकास दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है, जो हमारे पहले के पूर्वानुमान के अनुसार जारी रहेगी. इसमें पहली तिमाही 6.5 फीसदी, दूसरी तिमाही 6.7 फीसदी, तीसरी तिमाही 6.6 फीसदी और चौथी तिमाही 6.4 फीसदी रहेगी."
ट्रंप से मुलाकात के बाद जर्मन चांसलर मैर्त्स बोले, "बेहद संतुष्ट" हूं
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद, जर्मन चांसलर फ्रीडरिष मैर्त्स ने पत्रकारों से कहा कि उनकी मुलाकात बहुत अच्छी रही और दोनों के बीच अच्छी समझ बनी.
मैर्त्स ने कहा, "मैं इस भावना के साथ लौट रहा हूं कि मैंने अमेरिकी राष्ट्रपति में ऐसा व्यक्ति पाया है जिससे मैं व्यक्तिगत स्तर पर बहुत अच्छी तरह से बात कर सकता हूं." उन्होंने आगे कहा, "राजनीति के बीच हमने करियर के जो अलग-अलग रास्ते अपनाए हैं, उनमें भी हमारी बहुत कुछ समानताएं हैं. यह एक निश्चित संबंध बनाता है."
मैर्त्स ने यह भी जोड़ा कि इस बैठक ने जी7 और नाटो शिखर सम्मेलनों में ट्रंप के साथ भविष्य की बातचीत के लिए आधार तैयार किया है. उन्होंने कहा, "हम जर्मनी और अमेरिका के बीच आर्थिक शर्तों पर मिलकर काम करना चाहते थे."
मैर्त्स ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान डी-डे आक्रमण की तुलना रूस और यूक्रेन के बीच यूरोप में चल रहे युद्ध से भी की और ट्रंप को यूरोप में अत्याचार को समाप्त करने में अमेरिका की भूमिका याद दिलाई.
मैर्त्स ने कहा, "हम इस बात पर सहमत हैं कि इस युद्ध की शुरुआत किसने की: रूस ने." गौरतलब है कि ट्रंप ने एक से अधिक मौकों पर यूक्रेन पर फरवरी 2022 में रूस द्वारा शुरू किए गए युद्ध को शुरू करने का आरोप लगाया है.
जर्मन चांसलर ने कहा कि वह वाशिंगटन की अपनी यात्रा से "बेहद संतुष्ट" थे. उन्होंने कहा, "हम चर्चाओं को तेज करेंगे. मैं हमारी मुलाकात से बेहद खुश हूं. यह एक अच्छी बातचीत थी."