
Bengaluru Stampede: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न मातम में बदल गया. बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए जश्न में अचानक भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की जान चली गई और करीब 50 लोग घायल हो गए. यह हादसा उस वक्त हुआ जब भारी संख्या में लोग RCB की जीत का जश्न मनाने के लिए बस परेड देखने पहुंचे थे. बताया जा रहा है कि स्टेडियम के बाहर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे, जिससे हालात बेकाबू हो गए. इस मामले में अब पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए RCB के मार्केटिंग और रेवेन्यू हेड निखिल सोंसले को शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक, वह मुंबई भागने की कोशिश कर रहे थे.
निखिल सोसले कौन हैं?
निखिल सोंसले Diageo India के कर्मचारी हैं, जो United Spirits Limited (USL) के तहत RCB का संचालन करती है. वह पिछले दो सालों से RCB ब्रांड के डिजाइन और मार्केटिंग रणनीति के प्रमुख रहे हैं. साथ ही, टीम के बिज़नेस पार्टनरशिप्स को भी वही संभालते थे. पुलिस को शक है कि सोंसले ने खिलाड़ियों और फ्रेंचाइजा के अधिकारियों के बीच संवाद स्थापित करने में भी भूमिका निभाई है और आयोजन से जुड़ी जिम्मेदारियों में उनका सीधा हाथ रहा है.
इसके अलावा, इस कार्यक्रम के आयोजन से जुड़ी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी DNA एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तीन सदस्यों को भी हिरासत में लिया गया है.
आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश
गुरुवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए RCB के जिम्मेदार अधिकारियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे. इसके बाद FIR दर्ज की गई और शुक्रवार को कार्रवाई शुरू हुई.
स्थानीय लोगों और प्रशंसकों में इस घटना को लेकर गहरा रोष है. सवाल उठ रहे हैं कि एक इतने बड़े आयोजन में सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की व्यवस्था क्यों नहीं की गई? आखिर किसकी लापरवाही से इतने लोगों की जान गई?
जांच में जुटी एजेंसियां
अब जांच एजेंसियों और पुलिस की नजर इस बात पर है कि RCB और DNA एंटरटेनमेंट ने किस हद तक नियमों की अनदेखी की, और क्या इस आयोजन को अनुमति देने में प्रशासन की भी कोई चूक हुई?
RCB की जीत की खुशी को जो एक ऐतिहासिक पल बन सकता था, वह एक दुखद हादसे में तब्दील हो गया। इस घटना ने फैंस के दिलों में डर और नाराज़गी दोनों पैदा कर दी है.