VIDEO: बीजेपी के पूर्व MLA संगीत सोम का एसपी प्रमुख पर बड़ा हमला, कहा- मुगल शासन के आखिरी बादशाह अखिलेश यादव अब जिंदगी में यूपी  के CM नहीं बन पाएंगे

Sangeet Som on Akhilesh Yadav: बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम का एक वीडियो, जो उत्तर प्रदेश में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया गया, वायरल हो रहा है. इसमें उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को "मुगल शासन का आखिरी बादशाह" कहकर तंज कसा और दावा किया कि अखिलेश अब कभी यूपी के मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे. इसके अलावा, उन्होंने पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समुदाय को "पाकिस्तानी" कहकर विवाद खड़ा किया, जिसे सपा समर्थकों ने सांप्रदायिक और अपमानजनक बताया. एक्स पर @surya_samajwadi जैसे यूजर्स ने इस बयान की निंदा करते हुए 2027 के चुनावों में इसका जवाब देने की बात कही.

सोम ने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया

सोम ने पाकिस्तान को भी निशाने पर लिया, चेतावनी दी कि वह सुधरे वरना उसके नेता "नाबूद" हो जाएंगे. यह बयान अप्रैल 2025 के पहलगाम आतंकी हमले के संदर्भ में था. यह भी पढ़े: VIDEO: बीजेपी नेता राजेश्वर सिंह का विवादास्पद बयान, बकरीद पर ‘प्रतिबंधित पशु कटने पर भुगतने होंगे परिणाम’

संगीत सोम ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना

25 साल तक बीजेपी देश से वापस जानें वाली

सोम ने बीजेपी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए राम मंदिर निर्माण और अनुच्छेद 370 के खात्मे को रेखांकित किया. उन्होंने दावा किया कि अगले 25 साल तक बीजेपी का शासन रहेगा. साथ ही, मथुरा (कृष्ण जन्मभूमि) और काशी (ज्ञानवापी) में भव्य मंदिर बनाने तक संघर्ष जारी रखने की बात कही.

कोर्ट को लेकर विवादित बयान दिया

उनका सबसे विवादास्पद बयान था कि इन मंदिरों के लिए कोर्ट की अनुमति नहीं ली जाएगी, क्योंकि मंदिर तोड़े जाने के समय भी कोर्ट की इजाजत नहीं थी। यह बयान संविधान और न्यायपालिका के प्रति अनादर के रूप में देखा जा रहा है.