
Housefull 5 Box Office Prediction: अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म Housefull 5 आज यानी 6 जून को देशभर में 5000 स्क्रीनों पर रिलीज हो चुकी है. यह हाल के वर्षों की सबसे बड़ी हिंदी रिलीज़ में से एक मानी जा रही है. तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फर्दीन खान, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस और नरगिस फाखरी समेत 34 से ज्यादा पॉपुलर एक्टर्स नजर आ रहे हैं. फिल्म ने रिलीज से पहले ही शानदार एडवांस बुकिंग के जरिए चर्चा बटोरी है. Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग से कुल 8 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है.
दिलचस्प बात यह है कि फिल्म के दो वर्ज़न (Housefull 5A और 5B) अलग-अलग एंडिंग्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज़ किए गए हैं. इनमें से Housefull 5A ने 5.67 करोड़ और 5B ने 2.35 करोड़ की बुकिंग दर्ज की. ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फिल्म के चारों ओर अच्छी-खासी चर्चा बनी हुई है. ऐसे में कंज़रवेटिव अनुमान के मुताबिक भी यह फिल्म भारत में 20 करोड़ से ऊपर की ओपनिंग कर सकती है. अगर पब्लिक रिव्यूज अच्छे बने रहे तो यह आंकड़ा 22 करोड़ या यहां तक कि 25 करोड़ तक भी पहुंच सकता है.
देखें 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर:
अगर यह फिल्म 20 करोड़ पार कर जाती है, तो यह अक्षय कुमार की Sooryavanshi (2021) के बाद से अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग बन सकती है. Sooryavanshi ने 26.50 करोड़ की ओपनिंग ली थी. भले ही Housefull 5 उस आंकड़े तक न पहुंचे, लेकिन यह निश्चित तौर पर Sky Force (11.50 करोड़), Raid 2 (19.50 करोड़) और Fighter (22.50 करोड़) जैसी फिल्मों को पछाड़ने में सक्षम है. वर्ष 2025 में अभी तक सिर्फ सलमान खान की Sikandar (₹26 करोड़) और विक्की कौशल की Chhaava (₹31 करोड़) ही ऐसी फिल्में हैं जो Housefull 5 से आगे निकल पाई हैं.
Tarun Mansukhani के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण Sajid Nadiadwala के प्रोडक्शन हाउस Nadiadwala Grandson Entertainment के तहत किया गया है. यह फिल्म Housefull फ्रैंचाइज़ी की पांचवीं किस्त है. कॉमेडी, कन्फ्यूजन और कैरेक्टर क्लैश से भरी इस फिल्म में पुराने सितारों के साथ नए चेहरों की लंबी लिस्ट है, जो इसे एक ग्रैंड फैमिली एंटरटेनर बनाती है. अब देखना यह होगा कि फिल्म पब्लिक की उम्मीदों पर कितनी खरी उतरती है और क्या यह कॉमेडी एंटरटेनमेंट के साथ बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल दिखा पाती है या नहीं.