
Thug Life Review: सैंतीस साल के लंबे अंतराल के बाद कमल हासन और मणिरत्नम जैसे दो दिग्गज एक बार फिर साथ आए हैं. स्वाभाविक रूप से दर्शकों की उम्मीदें सातवें आसमान पर थीं. लेकिन 'Thug Life' उन उम्मीदों को जिस तरह से तोड़ती है, वह वाकई निराशाजनक है. यह फिल्म एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसकी कहानी शक्तिवेल (कमल हासन) के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक ताकतवर गैंगस्टर है, जो एक दिन एक शूटआउट के दौरान एक छोटे बच्चे को पाता है. उसका पिता मारा जा चुका होता है. शक्तिवेल उसे अपने छोटे भाई की तरह पालता है. लेकिन वक्त के साथ जब यह बच्चा बड़ा होता है, तो कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है — यही बच्चा अब शक्तिवेल की जान का दुश्मन बन चुका है.
कहानी का आइडिया दमदार है. इसमें इमोशनल एंगल है, हिंसा है, गैंगस्टर वर्ल्ड की परतें हैं और एक इंटेंस ड्रामा सेटअप है. लेकिन अफसोस, इन सबको जोड़ने वाला जो सबसे अहम हिस्सा होता है — यानि स्क्रीनप्ले — वह यहां पूरी तरह फेल हो जाता है. फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहद खींचा हुआ और थकाऊ है. कई बार तो ऐसा लगता है कि दृश्य बिना किसी स्पष्ट उद्देश्य के बस चलते जा रहे हैं. आप यह सोचते रह जाते हैं कि कहानी आखिर कहां जा रही है. डायरेक्शन में भारीपन है लेकिन स्पष्टता की कमी है. मणिरत्नम जैसे अनुभवी निर्देशक से यह उम्मीद नहीं थी कि वह अपने दर्शकों को इतने लंबे समय तक सिर्फ विजुअल्स के भरोसे छोड़ देंगे.
देखें 'ठग लाइफ' का ट्रेलर:
सेकंड हाफ में फिल्म थोड़ी जान पकड़ती है. इमोशनल कन्फ्लिक्ट, एक्शन सीक्वेंस और क्लाइमेक्स में टकराव की स्थिति फिल्म को थोड़ा ऊंचा उठाते हैं, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. अब बात करें कमल हासन की — तो वह हमेशा की तरह अपने अभिनय से प्रभावित करते हैं. उनका करिश्मा और परिपक्वता उनके हर फ्रेम में झलकती है. लेकिन दुर्भाग्यवश, फिल्म का बाकी ढांचा उनके शानदार अभिनय के लायक नहीं बन पाया है.

सपोर्टिंग कास्ट ने भी अपने हिस्से का काम बखूबी किया है, लेकिन उनके किरदारों को गहराई नहीं दी गई है. विज़ुअली फिल्म जरूर टॉप-क्लास है. सिनेमैटोग्राफी, लाइटिंग और लोकेशन्स काफी इंप्रेसिव हैं. बैकग्राउंड स्कोर भी ठीक-ठाक है, लेकिन जब कहानी में कसाव न हो तो तकनीकी अच्छाइयां भी फीकी पड़ जाती हैं.

फिल्म को देखकर यही महसूस होता है जैसे आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया हो एक iPhone... और पैकेट से निकला साबुन. कमल हासन के फैंस को उनका यह अवतार जरूर देखने लायक लगेगा, लेकिन फिल्म से किसी भी लेवल पर संतुष्टि नहीं मिलती. इसे एक मिस्ड अपॉर्च्युनिटी कहा जाए तो गलत नहीं होगा.