बजट के बाद लगातार हो रही है शेयर बाजार में गिरावट, जानें क्यों Sensex और Nifty में मचा है हाहाकार
शेयर बाजार (Photo Credit- Wikimedia Commons)

मोदी सरकार 2.0 के पहले बजट के बाद शेयर बाजार लगातार गिर रहा है. आम बजट पेश होने के बाद लगातार दूसरा कारोबारी दिन है, जब शेयर बाजार इतना पस्‍त हुआ है. इन दो दिनों में सेंसेक्‍स करीब 1200 अंक टूटा है तो वहीं निफ्टी 400 अंक लुढ़क गया है. दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला. हालांकि, खुलते ही बाजार दोबारा लाल निशान पर चला गया. सोमवार को दिखी साल की सबसे बड़ी गिरावट के बाद आज बीएसई सेंसेक्स करीब 34 पॉइंट्स की बढ़त के साथ 38,754.47 पॉइंट्स पर खुला.

सोमवार को सेंसेक्‍स करीब 793 अंक का गोता लगाकर 38 हजार 720 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 252 अंक की भारी गिरावट के साथ 11 हजार 558.60 अंक पर आ गया. इन दो दिनों में निवेशकों के 5 लाख करोड़ रुपये से ज्‍यादा डूब गए हैं. लेकिन सवाल है कि आखिर ऐसा क्‍या हुआ कि शेयर बाजार में इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है.

पब्लिक शेयर होल्डिंग बढ़ाने का फैसला

सरकार ने इस बार बजट में लिस्टेड कंपनियों में प्रमोटर शेयर होल्डिंग कम कर पब्लिक शेयर होल्डिंग को बढ़ाकर 35 फीसदी करने का फैसला किया है. पब्लिक शेयर होल्डिंग को बढ़ाने के प्रस्ताव ने बाजार पर सबसे ज्यादा नकारात्मक असर डाला. मौजूदा समय में करीब 1,174 ऐसी लिस्टेड कंपनियां हैं जिनमें प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 65 फीसदी से ऊपर है.

विश्लेषकों का कहना है कि बजट में किए गए टैक्स के प्रस्तावों की वजह से निवेशकों के मन में आशंकाएं बनी हुई हैं. इसलिए, बजट के बाद बाजार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण न बजट में कहा था कि लिस्टेड कंपनियों में पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किए जाने का प्रस्ताव सेबी को दिया है. साथ ही 2-5 करोड़ और 5 करोड़ रुपए से ज्यादा आय वालों पर सरचार्ज बढ़ाने का ऐलान भी किया. इससे विदेशी निवेशकों पर टैक्स का भार बढ़ने की आशंका है.

रुपये की कमजोरी

कारोबार के दौरान रुपये में सुस्‍ती का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा. रुपया करीब 16 पैसे कमजोर होकर 68.57 के स्तर पर आ गया. बाद में यह 21 पैसे गिरकर 68.63 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा.

पीएनबी फ्रॉड का असर

पीएनबी में धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आने के बाद सोमवार को बैंक के शेयर में 10 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई. पीएनबी ने दो दिन पहले कहा था कि उसके साथ भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीसीएल) ने 3,805.15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. जिससे पीएनबी के अलावा एक्‍सिस बैंक, एसबीआई, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक के शेयर भी 2 फीसदी से अधिक लुढ़क गए.