अब फ्लाइट में खड़े होकर सफर कर सकेंगे यात्री? Ryanair ने सस्ती स्टैंडिंग सीट की बताई सच्चाई

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक चर्चा जोरों पर है कि कम खर्च वाली एयरलाइन Ryanair अब यात्रियों को खड़े होकर सफर करने का विकल्प देने वाली है. यह दावा किया जा रहा है कि Ryanair जल्द ही 'सैडल टाइप स्टैंडिंग सीट्स' वाली फ्लाइट शुरू करेगी, जिससे किराया और भी सस्ता हो जाएगा. लेकिन कंपनी ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है.

क्या है स्टैंडिंग सीट का कॉन्सेप्ट?

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और पोस्ट में जो सीटें दिखाई जा रही हैं, वो असल में साइकिल की सीट जैसी होती हैं. इन्हें 'Skyrider' कहा जाता है. इसमें यात्री पूरी तरह बैठते नहीं हैं, बल्कि एक झुकी हुई स्थिति में रहते हैं — एक छोटे से पैडेड सीट और बैकरेस्ट के सहारे. यात्रियों को हॉर्नेस बेल्ट या सेफ्टी स्ट्रैप्स से बांधा जाता है, और पंक्तियों के बीच में खंभे होते हैं जो सीट को विमान की छत से जोड़ते हैं.

इस तरह की व्यवस्था से विमान में ज्यादा यात्रियों को समेटा जा सकता है, जिससे किराया कम हो सकता है.

किसने बनाया ये डिजाइन? 

इटली की एक कंपनी Aviointeriors ने इस तरह की सीट का कॉन्सेप्ट 2012 में पेश किया था. लेकिन कंपनी ने खुद बताया है कि यह सिर्फ एक प्रोटोटाइप था और कभी भी प्रोडक्शन में नहीं लाया गया. उनका कहना है कि Ryanair को ऐसी कोई सीट सप्लाई नहीं की जा रही है, न ही Ryanair ने ऐसी कोई योजना बनाई है.

फिर अफवाह कैसे फैली?

इस अफवाह की जड़ में Ryanair के CEO माइकल ओ’लेरी की पुरानी टिप्पणियाँ हैं. उन्होंने 2010 में मजाकिया लहजे में कहा था कि फ्लाइट में यात्रियों को खड़े होकर ले जाया जा सकता है ताकि टिकट और सस्ती हो. उन्होंने एक बार यह भी कहा था कि फ्लाइट में टॉयलेट इस्तेमाल करने के पैसे लेने चाहिए और मोटे लोगों पर फैट टैक्स लगाना चाहिए. लेकिन ये सब बातें ध्यान खींचने के लिए कही गई थीं, इन पर कभी अमल नहीं हुआ.

क्या वाकई स्टैंडिंग सीट संभव है? 

तकनीकी रूप से देखा जाए तो कुछ टेस्ट में इन सीटों ने आपातकालीन लैंडिंग और तेज़ी से निकासी की स्थितियों में सुरक्षा मानकों को पास किया है. यानी यूरोपीय एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) जैसे संस्थानों के नियमों को ये सीटें पूरा कर सकती हैं.

लेकिन असली चुनौती है — यात्री की सहूलियत. झुकी हुई मुद्रा में खड़े रहना थकाऊ हो सकता है, खासकर बुजुर्गों या कमज़ोर यात्रियों के लिए. और जब पहले से ही एयरलाइनों पर टाइट लेगरूम को लेकर आलोचना होती है, ऐसे में खड़े होकर सफर करना लोगों को बिल्कुल भी रास नहीं आएगा.

हालांकि कुछ अल्ट्रा-बजट ट्रैवलर जरूर ऐसी सीट को सस्ते किराए के बदले चुन सकते हैं, लेकिन बड़े स्तर पर इसका स्वीकार होना मुश्किल है. Ryanair ने साफ कहा है कि ऐसी कोई योजना नहीं है, और जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं वो एक पुराने कॉन्सेप्ट डिजाइन पर आधारित हैं. फिलहाल, आराम और सुरक्षा दोनों के लिहाज से खड़े होकर उड़ान भरना सिर्फ एक कल्पना ही है.