RBI गवर्नर शक्तिकांत दास बोले ‘धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही हैं देश की अर्थव्यवस्था’
RBI गवर्नर शक्तिकांत दास (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी ने देश की अर्थव्यवस्था (Economy) को बड़ा नुकसान पहुंचाया है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बुधवार को कहा है कि अर्थव्यवस्था के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी रिजर्व बैंक उसके लिये पूरी तरह तैयार है. आरबीआई की ओर से लगातार बड़ी मात्रा में नकदी की उपलब्धता से सरकार के लिए कम दर पर और बिना किसी परेशानी के बड़े पैमाने पर उधारी सुनिश्चित हुई है.

फिक्की की राष्ट्रीय कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था पर कोविड-19 महामारी के कारण आया असर धीरे-धीरे कम होगा. केंद्रीय बैंक के प्रमुख ने आगे कहा कि देश अभी भी कोविड -19 के प्रभाव में है और अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे सामान्य ग्रोथ पर वापस आएगी." चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगी नौ प्रतिशत की गिरावट : एडीबी

उन्होंने कहा, "पहली तिमाही में आर्थिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के बाद दूसरी तिमाही में चीजों में काफी सुधार हुआ है." दास ने विश्व बैंक द्वारा किए गए आकलन का हवाला देते हुए कहा कि विश्व स्तर पर इन प्रभावों से उबरने में अधिक समय लगेगा.

आरबीआई ने लगातार बड़े पैमाने पर लिक्विडिटी इन्फ्यूजन किया है और इसने सरकार द्वारा कम दर पर और गैर-विघटनकारी तरीके से बड़ी उधारी पाने को सुनिश्चित किया है. इसके अलावा लिक्विडिटी इन्फ्यूजन ने अन्य क्षेत्रों में भी अच्छा काम किया है.

उल्लेखनीय है की देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए सरकार ने अनलॉक चरण की शुरुआत की हैं. देश में बुधवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 जांच रिपोर्ट में 90,123 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया है, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है, वहीं देश में सक्रिय मामलों की संख्या 9,95,933 पहुंच गई है. जबकि 39,42,361 लोग ठीक हुए और 82,066 संक्रमितों की मौत हुई है. (एजेंसी इनपुट के साथ)