RBI New Gold Loan Rules: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गांवों की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए एक अहम कदम उठाया है. अब किसान और छोटे उद्यमी खेती या छोटे-मझोले उद्योग (MSME) के लिए 2 लाख रुपये तक का लोन ले सकेंगे, वो भी अगर वह अपनी मर्जी से सोना या चांदी गिरवी रखें. इस फैसले से गांवों में रहने वाले लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा, क्योंकि अधिकतर ग्रामीण परिवारों के पास सोना एक सुरक्षित संपत्ति के रूप में मौजूद होता है. अब उसी सोने का इस्तेमाल करके वह आसानी से कर्ज ले पाएंगे और अपनी ज़रूरतें पूरी कर सकेंगे.
अब बैंक मना नहीं कर सकेंगे सोना या चांदी गिरवी रखने पर
आरबीआई ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है, कि अगर कोई किसान या उद्यमी अपनी मर्जी से सोना या चांदी गिरवी रखकर लोन लेना चाहता है, तो बैंक उसे मना नहीं कर सकते है. पहले बैंकों द्वारा बिना किसी गारंटी के एक सीमा तक लोन दिए जाते थे, लेकिन अब यदि कोई व्यक्ति अपनी ओर से गहना गिरवी रखने की इच्छा जताता है, तो बैंक को उसे स्वीकार करना होगा.
गांवों में सोना एक बड़ी पूंजी, अब कर्ज लेना होगा आसान
यह फैसला विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बहुत लाभकारी होगा, क्योंकि गांवों में अधिकांश परिवारों के पास कुछ न कुछ सोना जरूर होता है. अब इस सोने का उपयोग वह खेती के लिए बीज, खाद, सिंचाई या किसी भी आपातकालीन जरूरत में इमरजेंसी फंड के तौर पर कर सकेंगे.
खेती और लघु उद्योगों को मिलेगा सीधा लाभ
इस फैसले के बाद खेती और छोटे उद्योगों के लिए लोन लेना आसान हो जाएगा. किसान बुआई के समय या किसी भी आर्थिक संकट में बिना ज्यादा दस्तावेज़ों के जल्द कर्ज पा सकेंगे. सोना गिरवी रखकर लोन की प्रक्रिया काफी आसान और तेज होती है, जिससे तुरंत पैसे की जरूरत पूरी की जा सकती है.
बैंकों को भी होगा फायदा
आरबीआई ने 2023 में निर्देश दिया था कि ज्वेलरी के बदले दिए गए सभी कर्ज को ‘गोल्ड लोन’ की श्रेणी में माना जाए. हालांकि किसानों की आय मौसमी होती है, इसलिए उन्हें सामान्य लोन में कुछ विशेष छूट मिलती है, जो गोल्ड लोन में नहीं मिलती है. इसके बावजूद सरकारी बैंकों ने 2023 में गोल्ड लोन में जबरदस्त वृद्धि देखी थी. अब आरबीआई के इस नए नियम से बैंकों को भी फायदा होगा क्योंकि गोल्ड लोन कम जोखिम वाले माने जाते हैं. इससे बैंक अधिक सुरक्षित तरीके से ज्यादा लोगों को लोन दे पाएंगे.
आरबीआई का यह कदम किसानों और छोटे व्यापारियों के लिए राहतभरी खबर है. अब वह आसानी से अपनी जरूरतों के लिए फाइनेंशियल मदद पा सकेंगे, वो भी अपने पास पहले से मौजूद सोने या चांदी को गिरवी रखकर. इससे ना सिर्फ ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, बल्कि बैंकों की लोन वितरण प्रक्रिया भी सरल और तेज़ हो जाएगी.













QuickLY