VIDEO: मध्य प्रदेश के विकास की खुली पोल! गर्भवती महिला को खाट पर कीचड़ भरे रास्ते से ले जाया गया हॉस्पिटल,सिंगरौली जिले का वीडियो आया सामने
Credit-(X, @priyarajputlive)

सिंगरौली, मध्य प्रदेश: पिछले दिनों मध्य प्रदेश में एक गर्भवती महिला की मौत हो गई थी. क्योंकि सड़क नहीं थी और पुल नहीं होने की वजह से परिजन उफनती नदी पार नहीं कर सके. चित्रकूट में भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया था. जहांपर महिला ने उफनती नदी पैदल पार की. अब मध्य प्रदेश का ही एक और वीडियो सामने आया है. जहांपर सड़क नहीं होने की वजह से और दूसरा कोई साधन नहीं होने की वजह से ग्रामीणों को कई किलोमीटर एक गर्भवती महिला को खाट पट लिटाकर हॉस्पिटल पहुंचाना पड़ा. ये घटना मध्य प्रदेश के ही सिंगरौली जिले की है. इस वीडियो ने एक बार फिर सरकार के विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @priyarajputlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Chitrakoot: जोखिम में जान! ब्रिज नहीं होने की वजह से परिजनों ने गर्भवती महिला को करवाई उफनती नदी पार, चित्रकूट का VIDEO आया सामने

कीचड़ भरे रास्ते से गर्भवती महिला को पहुंचाया हॉस्पिटल

विकास से कोसों दूर धानी पंचायत

चितरंगी ब्लॉक के धानी ग्राम पंचायत में गुल्लू कोल नाम की गर्भवती महिला को अचानक प्रसव पीड़ा हुई. गांव में कोई पक्का रास्ता नहीं होने के कारण परिजनों ने उसे खाट पर लिटाया और कीचड़ व पत्थरों से भरे पगडंडी रास्तों से होते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया.यह इलाका जंगलों और पहाड़ियों से घिरा हुआ है, जहां सड़क अब तक नहीं बनी.

खटिया बनी एंबुलेंस की जगह

गनीमत रही कि समय पर हॉस्पिटल पहुंचने पर महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. लेकिन इस घटना ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि जब तक इस क्षेत्र में सड़क और स्वास्थ्य सेवाओं की मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलेंगी, तब तक क्या हर बार यही स्थिति दोहराई जाएगी?गांव वालों का कहना है कि हर चुनाव में नेता सड़क और सुविधाओं का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव खत्म होते ही सब भूल जाते हैं. लोग वर्षों से विकास की राह देख रहे हैं, लेकिन बदलाव का कोई नामोनिशान नहीं.