Chitrakoot: जोखिम में जान! ब्रिज नहीं होने की वजह से परिजनों ने गर्भवती महिला को करवाई उफनती नदी पार, चित्रकूट का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@bstvlive)

चित्रकूट, उत्तर प्रदेश: पिछले दिनों मध्य प्रदेश में सड़क नहीं होने की वजह से एक गर्भवती महिला नदी पार नहीं कर सकी और हॉस्पिटल जाने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. अब चित्रकूट से एक ऐसी ही घटना सामने आई है. जहांपर पुल नहीं होने की वजह से एक महिला को परिजन उफनती हुई नदी पार करवा रहे है. बता दें की इस समय उत्तर प्रदेश में भारी बारिश जारी है और सभी नदियां और नाले उफान पर है. चित्रकूट जिले में तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.जिले की लगभग सभी नदियाँ उफान पर हैं और कई ग्रामीण क्षेत्रों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है.

ये घटना चित्रकूट के मानिकपुर क्षेत्र का बताया जा रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @bstvlive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:MP Shocker: उफनती नदी में फंसी रही गर्भवती महिला, ऑटो रिक्शा में ही तड़पकर गई जान, नहीं पहुंच पाई हॉस्पिटल, मध्य प्रदेश के रीवा जिले का VIDEO आया सामने

गर्भवती महिला ने पार की उफनती नदी

 बहाव के बीच गर्भवती महिला ने पार की नदी

शनिवार की सुबह एक गर्भवती महिला को ज़रूरी दवाएं लेने के लिए नदी पार करनी पड़ी. हालांकि, पानी का बहाव तेज था और पुलिया के ऊपर से दो फीट तक पानी बह रहा था.चार ग्रामीणों की मदद से महिला किसी तरह पार जा सकी. इस घटना ने प्रशासन की तैयारियों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

गांव के लोग परेशान

मानिकपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सकरउआ, चमरौहा, मऊ, गुरदारी जैसे गांवों के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. ये गांव बरदहा नदी के उस पार स्थित हैं और पुलिया डूब जाने से करीब 4000 लोगों का आवागमन बाधित हो गया है. ग्रामीण वर्षों से पक्के पुल की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं हो रही.