MP Shocker: उफनती नदी में फंसी रही गर्भवती महिला, ऑटो रिक्शा में ही तड़पकर गई जान, नहीं पहुंच पाई हॉस्पिटल, मध्य प्रदेश के रीवा जिले का VIDEO आया सामने
Credit-(X,@VistaarNews)

रीवा, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जिसमें एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जा रहा था. लेकिन सड़क अच्छी नहीं होने की वजह से और उफनती नदी होने की वजह से महिला की तड़प तड़पकर मौत हो गई. महिला ऑटो रिक्शा में बैठाकर हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे, लेकिन महिला हॉस्पिटल तक नहीं पहुंच पाई और उसने दम तोड़ दिया. ग्रामीणों का कहना है की अगर सड़क होती तो महिला बच सकती थी. इस घटना के बाद लोगों में काफी नाराजगी है. ये घटना मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवा तहसील के एक गांव की बताई जा रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:VIDEO: ‘डिलीवरी की डेट बताओं, एक हफ्ते पहले उठवा लेंगे.. सड़क की मांग करनेवाली महिला को BJP सांसद ने दिया अजीब जवाब, मध्य प्रदेश के सीधी जिले का वीडियो आया सामने

गर्भवती महिला की हॉस्पिटल जाने से पहले हुई मौत

क्या है पूरी घटना?

मध्यप्रदेश के रीवा जिले के जवा तहसील के एक गांव में एक गर्भवती महिला को हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था.बारिश के चलते महना नदी पूरी तरह से उफान पर थी. महिला को हॉस्पिटल ले जा रही गाड़ी नदी पार नहीं कर सकी और बीच रास्ते में फंस गई. कोई दूसरा रास्ता न होने के कारण परिवार दो घंटे तक वहीं अटका रहा, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.महिला की हालत गंभीर होती जा रही थी.आसपास मदद न मिलने पर ग्रामीणों ने एक डॉक्टर को बुलाया. उसने जांच कर बताया कि महिला की पहले ही मृत्यु हो चुकी है. महिला करीब 8-9 महीने की गर्भवती थी और उसे तेज़ लेबर पेन शुरू हुआ था.

शव ले जाने के लिए भी नहीं था कोई आसान रास्ता

परिवार ने महिला के शव को मायके से ससुराल ले जाने की कोशिश की, लेकिन खराब सड़कों और बाढ़ के कारण उन्हें करीब 40 किलोमीटर लंबा चक्कर काटकर जाना पड़ा. यहां तक कि अंतिम संस्कार तक के लिए रास्ता सुचारु नहीं था.महिला पहले से एक बच्चे की मां थी और दूसरी बार प्रसव के लिए मायके आई थी क्योंकि ससुराल से सीधा संपर्क मार्ग नहीं था.लेकिन इस बार हालात ने ऐसा मोड़ लिया कि न तो डिलीवरी हो पाई और न ही महिला की जान बच सकी.