जयपुर: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) समेत पूरे उत्तर भारत में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाके भी ठिठुर रहे हैं. राजस्थान (Rajasthan) में शीतलहर से तापमान में बड़ी गिरावट आई है. भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार, माउंट आबू (Mount Abu) में बुधवार को न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पिछले कुछ दिनों में, राजस्थान के अधिकांश स्थानों पर अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, तापमान में गिरावट पश्चिमी विक्षोभ के साथ-साथ उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में घने कोहरे के कारण थी.
मंगलवार को राजस्थान में माउंट आबू और सीकर क्षेत्र -0.4 डिग्री सेल्सियस और 4.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. जयपुर मेट कार्यालय द्वारा दिए विवरण के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों में ठंड और बढ़ेगी. बुधवार सुबह जयपुर, चुरू, पिलानी के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं घने कोहरे ने विजिबिलिटी कम कर दी, विशेषकर जयपुर में, जहां कोहरे के कारण सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ. Delhi Winters: घने कोहरे की चपेट में राजधानी दिल्ली, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना.
फ्रीजिंग कोल्ड:
Rajasthan's Mount Abu recorded minimum temperature of 1.4 degrees Celsius today, as per India Meteorological Centre, Jaipur
— ANI (@ANI) December 16, 2020
राजस्थान के अलावा पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ गई है. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, छत्तीसगढ़ में घने कोहरे के हालात बने हुए हैं. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के असर से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. ठंड के कारण अब सुबह- सुबह जहां कोहरा छा रहा है. वहीं शाम को ठिठुरन भी महसूस की जा रही है. पिछले कुछ दिनों में ठंड ने मैदानी इलाकों के लोगों की परेशानियां बढ़ा दी हैं.