
जयपुर: राजस्थान में गर्मी का कहर अभी थमने वाला नहीं है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य के पश्चिमी और उत्तरी हिस्सों में अगले 2 से 3 दिनों तक लू, भीषण लू और गर्म रातों की स्थिति बनी रहेगी. श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का एक खतरनाक स्तर है. जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई है. उन्होंने चेताया कि अगले कुछ दिन हालात और खराब हो सकते हैं, खासकर गंगानगर, हनुमानगढ़ और बीकानेर जैसे क्षेत्रों में.
15 जून से प्री-मानसून गतिविधियों की उम्मीद
राहत की खबर ये है कि अगले 24 से 48 घंटों के भीतर राज्य के कुछ इलाकों में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू हो सकती हैं. पूर्वी राजस्थान में 15 जून से गरज-चमक और धूल भरी आंधी की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है.
उत्तर-पश्चिम भारत में भी जल्द राहत
आईएमडी के अनुसार, 14 जून से उत्तर-पश्चिम भारत में हीटवेव से धीरे-धीरे राहत मिलने की संभावना है. यह राहत पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पूर्वी राजस्थान जैसे इलाकों को भी प्रभावित करेगी, जहां अभी तक लगातार गर्मी से लोग बेहाल हैं.
धूलभरी हवाएं और आंधी भी परेशान करेंगी
अगले कुछ दिनों तक पश्चिमी राजस्थान में तेज धूलभरी हवाएं चलने की भी संभावना है. ये हवाएं लोगों के लिए सांस लेने में मुश्किल और आँखों में जलन जैसी परेशानियां बढ़ा सकती हैं. राधेश्याम शर्मा के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में 18 से 20 जून के बीच गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की गतिविधियां हो सकती हैं.