Kal Ka Mausam, 15 June 2025: दक्षिण और पश्चिम भारत में भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर भारत में हीटवेव से राहत के आसार; जानें कैसा रहेगा कल का मौसम?
Photo- X/@Indiametdept

कल का मौसम, 15 जून 2025: देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. एक तरफ जहां मानसून की रफ्तार तेज हो रही है, वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत में जारी हीटवेव से लोगों को जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के मुताबिक, आने वाले कुछ दिनों में दक्षिण, पश्चिम और पूर्वी भारत के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में मानसून गुजरात, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के कुछ हिस्सों में और आगे बढ़ेगा. वहीं, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में भी अगले 3 दिनों में मानसून की सक्रियता देखने को मिलेगी.

केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई इलाकों में अगले कुछ दिनों तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

ये भी पढें: Delhi Weather: दिल्ली में गर्मी का ‘रेड अलर्ट’, पारा 45.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा

15 जून के मौसम का पूर्वानुमान

दक्षिण भारत में भारी बारिश का रेड अलर्ट

15 से 17 जून के बीच तटीय कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में 20 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाएं 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं. बिजली गिरने और तूफानी हवाओं से सतर्क रहने की सलाह दी गई है.

पश्चिम भारत में भी बारिश का जोर

गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा के लिए भी मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. 15 और 16 जून के बीच कोकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र में अत्यधिक भारी बारिश हो सकती है. 15 और 16 जून को गुजरात में भी मौसम बिगड़ सकता है. कई जगहों पर आंधी-तूफान और तेज बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है.

पूर्व और मध्य भारत में भी बारिश की बौछारें

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और बिहार में भी 145से 20 जून तक लगातार बारिश होने की संभावना है. विशेष रूप से 17 से 20 जून के बीच छत्तीसगढ़ और झारखंड में बहुत भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर भारत में अब घटेगी गर्मी

उत्तर भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. अब तक तपती धूप और गर्म हवाओं से जूझ रहे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 15 जून से हीटवेव से राहत मिलने की उम्मीद है. पूर्वोत्तर भारत में भी बरसात मेहरबान होगी. अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी अगले 7 दिनों तक लगातार बारिश जारी रहेगी. 17 से 20 जून के बीच यहां पर बहुत भारी बारिश का अलर्ट है.

लोगों से अपील है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लें, अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें.