Delhi Winters: घने कोहरे की चपेट में राजधानी दिल्‍ली, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरने की संभावना
दिल्ली की ठंड (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: राजधानी और आसपास के इलाकों में ठंड का कहर बढ़ने लगा है. बुधवार सुबह दिल्‍ली-एनसीआर (Delhi-NCR) के कई इलाके बेहद घने कोहरे की चादर में ढके रहे. इसी के साथ राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई. बुधवार को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज तक रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. बर्फ से ढके पश्चिमी हिमालय से बर्फीली हवाओं के झोंके के रूप में दिल्ली में शीत लहर चल रही है. राष्ट्रीय राजधानी में घने कोहरे ने भी विजिबिलिटी कम कर दी, जिससे दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. विशेषज्ञों का मानना है कि उड़ान भरने के लिए एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी लगभग 800 मीटर होनी चाहिए.

इससे पहले आईएमडी ने रविवार और सोमवार दोनों दिन "घने से बहुत घने कोहरे" के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. बता दें कि जब विजिबिलिटी 200 मीटर से कम हो जाती है तो उसे घना कोहरा कहा जाता है, वहीं विजिबिलिटी 50 मीटर से कम होने पर कोहरा "बहुत घना" हो जाता है. आईएमडी ने मंगलवार को अपने अखिल भारतीय मौसम पूर्वानुमान में कहा था कि अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान में तीन से पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है. Farmers Protest: कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे अब तक करीब 14 किसानों की मौत, 20 दिसंबर को पूरे देश के किसान देंगे श्रद्धांजलि.

दिल्ली में बढ़ी ठंड:

दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार को ठंड बढ़ गई और घने कोहरे ने कई राज्यों को प्रभावित किया. दिल्ली में मौसम का अब तक का सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर में रात का तापमान फ्रीजिंग पॉइंट से नीचे चला गया. राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, त्रिपुरा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कोहरे की स्थिति दर्ज की गई.

दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लगातार सर्द हवाएं चल रही है, जिसके कारण ठंड में और ज्यादा इजाफा हो रहा है. उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आगे भी तापमान में गिरावट जारी रहेगी.