Weather Update: उत्तर-पश्चिम भारत को मिल सकती है भीषण गर्मी से राहत, दिल्ली, पंजाब को करना होगा और इंतजार
Representational Image | PTI

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) की ताजा भविष्यवाणी के अनुसार, 12 और 13 जून को भीषण लू और धूल भरी आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, उत्तर-पश्चिम भारत में 14 जून से तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आने की संभावना है. खासकर राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में जहां बीते कई दिनों से भीषण गर्मी ने लोगों की ज़िंदगी मुश्किल कर दी है, वहां तापमान में राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.

उत्तर भारत में झुलसाने वाली गर्मी; जानें कब आएगा मानसून.

IMD के ताजा अपडेट के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत में अधिकतम तापमान में लगभग 2.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है. वहीं, पूर्वी भारत में भी 2 से 3 डिग्री तक की गिरावट संभव है, जो एक-दो दिन बाद देखने को मिलेगी.

दिल्ली और पंजाब में राहत नहीं

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में 12 से 14 जून तक हीटवेव की स्थिति बने रहने की चेतावनी दी गई है. दिल्ली वासियों को अभी कुछ दिन और भीषण गर्मी झेलनी पड़ सकती है.

पश्चिमी राजस्थान में सबसे भीषण गर्मी

पिछले कुछ दिनों में पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. श्रीगंगानगर में 48 डिग्री सेल्सियस, फालोदी और चुरू में 45.8 डिग्री सेल्सियस, कोटा और बीकानेर में 45.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

IMD के वरिष्ठ अधिकारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार, “गंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में गर्मी का प्रकोप अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा." इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में दक्षिण-पश्चिम से धूल भरी तेज हवाएं चलेंगी.

IMD का अनुमान है कि 15 से 17 जून के बीच पूर्वी राजस्थान के कुछ इलाकों में गर्जना और आंधी हो सकती है, जिससे अस्थायी राहत मिल सकती है. 18 से 20 जून के बीच तापमान में और गिरावट आने की संभावना जताई गई है.