Uniform Civil Code: जोधपुर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कहा कि 'हमने कहा था हम समान नागरिक संहिता लागू करेंगे. क्या राजनीति समाज को बांटकर करनी चाहिए? अगर मुसलमान, ईसाई अपने धर्म के अनुसार कुछ करना चाहता है तो क्या हम उसे नहीं करने देंगे? हमने कभी प्रतिबंध नहीं लगाया. हम उसी को लागू करने जा रहे हैं जो संविधान में लिखा है फिर क्यों हमपर आरोप लगाया जा रहा है?
यूनिफॉर्म सिविल कोड (समान नागरिक संहिता) क्या है
यूनिफॉर्म सिविल कोड का मतलब है कि हर धर्म, जाति, संप्रदाय, वर्ग के लिए पूरे देश में एक ही नियम. इसके तहत सभी धार्मिक समुदायों के लिए विवाह, तलाक, विरासत, गोद लेने के नियम एक ही होंगे. संविधान के अनुच्छेद-44 में सभी नागरिकों के लिए समान कानून लागू करने की बात कही गई है. अनुच्छेद-44 संविधान के नीति निर्देशक तत्वों में शामिल है. भारत में सभी नागरिकों के लिए एक समान ‘आपराधिक संहिता’ है, लेकिन समान नागरिक कानून नहीं है.
#WATCH हमने कहा था हम समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। क्या राजनीति समाज को बांटकर करनी चाहिए? अगर मुसलमान, ईसाई अपने धर्म के अनुसार कुछ करना चाहता है तो क्या हम उसे नहीं करने देंगे? हमने कभी प्रतिबंध नहीं लगाया। हम उसी को लागू करने जा रहे हैं जो संविधान में लिखा है फिर क्यों हमपर… pic.twitter.com/02TBWGuQk7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2023