Rashtrapati Bhavan: 'राष्ट्रपति मुर्मू थकी नहीं थीं...', सोनिया गांधी की 'बेचारी' टिप्पणी पर राष्ट्रपति कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेताओं पर किया पलटवार

राष्ट्रपति भवन ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने भाषण के दौरान बेचारी राष्ट्रपति जी बहुत थक गई थीं, आखिर में तो वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं.

Close
Search

Rashtrapati Bhavan: 'राष्ट्रपति मुर्मू थकी नहीं थीं...', सोनिया गांधी की 'बेचारी' टिप्पणी पर राष्ट्रपति कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेताओं पर किया पलटवार

राष्ट्रपति भवन ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने भाषण के दौरान बेचारी राष्ट्रपति जी बहुत थक गई थीं, आखिर में तो वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं.

राजनीति Shivaji Mishra|
Rashtrapati Bhavan: 'राष्ट्रपति मुर्मू थकी नहीं थीं...', सोनिया गांधी की 'बेचारी' टिप्पणी पर राष्ट्रपति कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेताओं पर किया पलटवार
Credit-(X,@PTI_News)

Rashtrapati Bhavan Hits Back at Sonia Gandhi: राष्ट्रपति भवन ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने भाषण के दौरान बेचारी राष्ट्रपति जी बहुत थक गई थीं, आखिर में तो वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं. इस टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो स्पष्ट रूप से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. इसलिए यह अस्वीकार्य हैं. अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति किसी भी समय थकी हुई नहीं थीं."

बयान में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू पूरे अभिभाषण के दौरान आत्मविश्वास के साथ बोल रही थीं और थकान जैसी कोई बात नहीं थी.

ये भी पढें: जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति पर टिप्पणी के लिए सोनिया गांधी की निंदा की, बिना शर्त माफी की मांग की

राष्ट्रपति कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया

'बेचारी राष्ट्रपति जी बहुत थक गई थीं'

बीजेपी ने जताई आपत्ति

बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "सोनिया गांधी का 'बेचारी' शब्द का इस्तेमाल करना बेहद अपमानजनक है. यह कांग्रेस की सामंती और आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए."

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस बयान की निंदा की और इसे राष्ट्रपति के पद का अपमान बताया.

कांग्रेस ने दी सफाई

इस विवाद पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मां के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. प्रियंका ने कहा, "मेरी मां 78 साल की हैं, उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि राष्ट्रपति जी को इतनी लंबी स्पीच पढ़ने में थकान हुई होगी. इसमें कोई असम्मान की भावना नहीं थी."

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, "सोनिया गांधी का बयान राष्ट्रपति मुर्मू के प्रति सहानुभूति दर्शाता था। लेकिन बीजेपी इसे गलत तरीके से राजनीतिक मुद्दा बना रही है."

क्या यह मुद्दा और बड़ा होगा?

यह विवाद आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बहस का बड़ा म�

Rashtrapati Bhavan: 'राष्ट्रपति मुर्मू थकी नहीं थीं...', सोनिया गांधी की 'बेचारी' टिप्पणी पर राष्ट्रपति कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस नेताओं पर किया पलटवार
Credit-(X,@PTI_News)

Rashtrapati Bhavan Hits Back at Sonia Gandhi: राष्ट्रपति भवन ने कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अपने भाषण के दौरान बेचारी राष्ट्रपति जी बहुत थक गई थीं, आखिर में तो वह ठीक से बोल भी नहीं पा रही थीं. इस टिप्पणी के खिलाफ राष्ट्रपति भवन ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो स्पष्ट रूप से उच्च पद की गरिमा को ठेस पहुंचाती हैं. इसलिए यह अस्वीकार्य हैं. अपने अभिभाषण के दौरान राष्ट्रपति किसी भी समय थकी हुई नहीं थीं."

बयान में आगे कहा गया कि राष्ट्रपति मुर्मू पूरे अभिभाषण के दौरान आत्मविश्वास के साथ बोल रही थीं और थकान जैसी कोई बात नहीं थी.

ये भी पढें: जे पी नड्डा ने राष्ट्रपति पर टिप्पणी के लिए सोनिया गांधी की निंदा की, बिना शर्त माफी की मांग की

राष्ट्रपति कार्यालय ने दी प्रतिक्रिया

'बेचारी राष्ट्रपति जी बहुत थक गई थीं'

बीजेपी ने जताई आपत्ति

बीजेपी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है. पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, "सोनिया गांधी का 'बेचारी' शब्द का इस्तेमाल करना बेहद अपमानजनक है. यह कांग्रेस की सामंती और आदिवासी विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस को इस पर माफी मांगनी चाहिए."

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू और बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस बयान की निंदा की और इसे राष्ट्रपति के पद का अपमान बताया.

कांग्रेस ने दी सफाई

इस विवाद पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने सफाई देते हुए कहा कि उनकी मां के बयान को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है. प्रियंका ने कहा, "मेरी मां 78 साल की हैं, उन्होंने सिर्फ इतना कहा था कि राष्ट्रपति जी को इतनी लंबी स्पीच पढ़ने में थकान हुई होगी. इसमें कोई असम्मान की भावना नहीं थी."

कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने भी बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा, "सोनिया गांधी का बयान राष्ट्रपति मुर्मू के प्रति सहानुभूति दर्शाता था। लेकिन बीजेपी इसे गलत तरीके से राजनीतिक मुद्दा बना रही है."

क्या यह मुद्दा और बड़ा होगा?

यह विवाद आगामी लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक बहस का बड़ा मुद्दा बन सकता है. बीजेपी इसे कांग्रेस की आदिवासी विरोधी मानसिकता से जोड़कर पेश कर रही है, जबकि कांग्रेस इसे एक बेवजह का विवाद बता रही है. अब देखने वाली बात होगी कि क्या सोनिया गांधी इस पर कोई स्पष्टीकरण या माफी देती हैं या कांग्रेस इस पर और आक्रामक रुख अपनाती है.

शहर पेट्रोल डीज़ल
New Delhi 96.72 89.62
Kolkata 106.03 92.76
Mumbai 106.31 94.27
Chennai 102.74 94.33
View all
Currency Price Change
Google News Telegram Bot
Close
Latestly whatsapp channel