
Ramadan 2025 Date in India: रमजान का पाक महीना शुरू होने वाला है. हालांकि भारत में शुक्रवार को चांद नजर नहीं आया. इसलिए, रमजान 2 मार्च 2025, रविवार से शुरू होगा. यह घोषणा जामा मस्जिद प्रशासन और लखनऊ के शाही इमाम द्वारा की गई. दूसरी ओर, सऊदी अरब में चांद 28 फरवरी को दिख गया, जिससे वहां रमजान 1 मार्च 2025 से शुरू हो जाएगा.
रमजान 2025 का चांद आज शाम यानी 28 फरवरी 2025 को दुनिया के कुछ हिस्सों में देखे जाने की उम्मीद थी, जिसके बाद सऊदी अरब सहित दुनिया के कई हिस्सों में आज रमजान 2025 का चांद देखा गया है. सऊदी में माह-ए-रमजान का पहला रोजा कल शनिवार, 1 मार्च 2025 को रखा जाएगा.
भारत में कब रखा जाएगा पहला रोजा?
भारत में 28 फरवरी को चांद का दीदार नहीं हुआ, ऐसे में 2 मार्च से रमजान के पाक महीने की शुरुआत होगी. भारत में सभी चांद कमेटियों ने एलान किया है कि देश के किसी भी हिस्से में चांद नजर नहीं आया है. इसलिए, रमजान की शुरुआत 2 मार्च यानी रविवार को पहला रोजा होगा. लखनऊ की शिया मरकजी चांद कमेटी के अध्यक्ष सैफ अब्बास नकवी ने कहा कि आज 29 शबान 1446 हिजरी को माहे रमजान के चांद का दीदार नहीं हुआ, 2-मार्च-2025 को माहे रमजान की पहली तारीख होगी.
रमजान का महीना
रमजान इस्लामी कैलेंडर का सबसे पवित्र महीना है, जिसे इबादत, रोजा, और समाज सेवा का समय माना जाता है. यह महीना खुदा के करीब जाने और बुराइयों से दूर रहने का अवसर प्रदान करता है. मुसलमान इस महीने में सहरी से लेकर इफ्तार तक रोजा रखते हैं और अल्लाह की रहमत मांगते हैं.