Delhi Capitals Beat Mumbai Indians, WPL 2025 13th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से रौंदा, कप्तान मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें DC बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड
दिल्ली कैपिटल महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Delhi Capitals (WPL) vs Mumbai Indians (WPL), Womens Premier League 2025 13th Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन का 13वां मुकाबला आज यानी 28 फरवरी को दिल्ली कैपिटल्स महिला क्रिकेट टीम बनाम मुंबई इंडियंस महिला क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस को नौ विकेट से हरा दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन में लगातार दूसरी बार मुंबई इंडियंस को शिकस्त दी हैं. इस बार भी दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई मेग लैनिंग (Meg Lanning) कर रहीं हैं. जबकि, मुंबई इंडियंस की कमान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के कंधों पर हैं. DC vs MI, WPL 2025 13th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 124 रनों का टारगेट, जेस जोनासेन और मिन्नू मणि ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

यहां देखें DC बनाम MI मैच का स्कोरकार्ड:

इस रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज रहा और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बोर्ड पर जड़ दिए. मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 123 रन बनाए. मुंबई इंडियंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 22-22 रनों की शानदार पारी खेली. सलामी बल्लेबाज हेले मैथ्यूज और कप्तान हरमनप्रीत कौर के अलावा नट साइवर-ब्रंट ने 18 रन बनाए.

दूसरी तरफ, दिल्ली कैपिटल्स की टीम को स्टार तेज गेंदबाज शिखा पांडे ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जेस जोनासेन और मिन्नू मणि ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. जेस जोनासेन और मिन्नू मणि के अलावा शिखा पांडे और एनाबेल सदरलैंड ने एक-एक विकेट चटकाए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 124 रन बनाने थे.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आगाज रहा और दोनों सलामी बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 85 रन बोर्ड पर लगा दिए. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने महज 14.3 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने सबसे ज्यादा नाबाद 60 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान मेग लैनिंग ने 49 गेंदों पर 9 चौके लगाए. मेग लैनिंग के अलावा शैफाली वर्मा ने 43 रन बनाए.

वहीं, मुंबई इंडियंस की टीम को स्टार आलराउंडर अमनजोत कौर ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा एक विकेट अपने नाम किए. अमनजोत कौर के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 123/9, 20 ओवर (हेले मैथ्यूज 22 रन, यास्तिका भाटिया 11 रन, नट साइवर-ब्रंट 18 रन, हरमनप्रीत कौर 22 रन, अमेलिया केर 17 रन, अमनजोत कौर 17 रन, सजीवन सजना 5 रन, जी कमलिनी 1 रन, संस्कृति गुप्ता 3 रन और जिंतिमनी कलिता 0 रन.)

दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी: (शिखा पांडे 1 विकेट, एनाबेल सदरलैंड 1 विकेट, जेस जोनासेन 3 विकेट, मिन्नू मणि 3 विकेट).

दूसरी पारी की स्कोरकार्ड:

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी: 124/1, 14.3 ओवर (मेग लैनिंग नाबाद 60 रन, शैफाली वर्मा 43 रन और जेमिमा रोड्रिग्स नाबाद 15 रन.)

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (अमनजोत कौर 1 विकेट)