
Maha Shivaratri 2025: जियोहॉटस्टार इस बार महाशिवरात्रि को खास बनाने जा रहा है. पहली बार, प्लेटफॉर्म पर 'Mahashivratri: The Divine Night' नाम से एक भव्य लाइव स्ट्रीमिंग इवेंट आयोजित किया जाएगा. यह डिजिटल इनोवेशन के जरिए भारत की संस्कृति और आध्यात्मिक परंपराओं को लोगों तक पहुंचाने की एक बड़ी पहल होगी. इस स्पेशल लाइव इवेंट में देशभर के 12 ज्योतिर्लिंगों से आरती का सीधा प्रसारण किया जाएगा.
यानी, भक्त घर बैठे ही काशी विश्वनाथ, महाकालेश्वर, सोमनाथ और अन्य प्रसिद्ध मंदिरों की भव्य आरती का दर्शन कर सकेंगे.
विशेष ध्यान सत्र का आयोजन
इसके अलावा, ईशा फाउंडेशन के विशेष अनुष्ठानों का लाइव प्रसारण होगा, जहां सद्गुरु की विशेष शिक्षाएं और ध्यान सत्र भी होंगे. इसी के साथ, आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर भी इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे और उनके मार्गदर्शन में विशेष ध्यान सत्र आयोजित किया जाएगा.
संगीत और भक्ति का संगम
प्रसिद्ध गायिका और संगीतकार सोना महापात्रा इस आयोजन में शिव भजन और भक्ति संगीत प्रस्तुत करेंगी. इसके अलावा, इस महाशिवरात्रि को खास बनाने के लिए JioHotstar ‘देवों के देव... महादेव’ के तीन घंटे के विशेष एपिसोड का भी प्रसारण करेगा, जिसमें भगवान शिव और माता पार्वती के पवित्र मिलन की कथा दिखाई जाएगी.
कब और कहां देखें?
भक्त 26 फरवरी 2025 को शाम 6 बजे से JioHotstar पर इस विशेष आयोजन का हिस्सा बन सकते हैं और महाशिवरात्रि की भक्ति में लीन हो सकते हैं.