Mahashivratri 2025 Sanskrit Wishes: महाशिवरात्रे: शुभाशया: अपने प्रियजनों को इन संस्कृत Shlokas, WhatsApp Messages, Facebook Greetings के जरिए दें बधाई
महाशिवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

Mahashivratri 2025 Sanskrit Wishes: वैसे तो हर महीने शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन हिंदू पंचांग के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली शिवरात्रि महाशिवरात्रि कहलाती है, जिसका शिव भक्तों को बेसब्री से इंतजार रहता है. देवों के देव महादेव (Mahadev) के भक्तों के लिए महाशिवरात्रि (Mahashivratri) का पर्व महापर्व है, इसलिए हर शिवभक्त को इस दिन का इंतजार रहता है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है. इस महापर्व को मनाने के लिए कई दिन पहले से ही देश के तमाम शिव मंदिरों को सजाया जाता है और विशेष पूजा-अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव (Bhagwan Shiv) और माता पार्वती (Mata Parvati) का विवाह संपन्न हुआ था, इसलिए इस दिन व्रत रखकर शिवजी की पूजा करने से सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है.

शिवपुराण में भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के लिए कुछ तिथियां विशेष बताई गई हैं, जिनमें महाशिवरात्रि की तिथि को बेहद शुभ माना जाता है. इस पावन तिथि पर भोलेनाथ को प्रसन्न करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए रुद्राभिषेक कराया जाता है. ऐसे में इस पावन अवसर पर आप इन शानदार संस्कृत विशेज, श्लोक, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को महाशिवरात्रे: शुभाशया: कहकर बधाई दे सकते हैं.

1- महाशिवरात्रौ शिवस्ते जीवनं सत्यं शिवं सुन्दरं च करोतु।
भावार्थ: महाशिवरात्रि पर शिवजी आपका जीवन सत्य शिव तथा सुंदर करें.

महाशिवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

2- आपृच्छस्व पुराणम् आमन्त्रयस्व च नवम् आशा-सुस्वप्न-जिगीषाभिः।
महाशिवरात्रि उत्सवस्य शुभाशयाः॥
भावार्थ: बीते हुए बुरे समय को भूल कर हम इस महाशिवरात्रि के पावन अवसर
पर आनेवाले समय का आशा, सकारात्मक ऊर्जा के साथ स्वागत करें.
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर हमारी यही कामना है.

महाशिवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

3- मङ्गला ते स्यात् महाशिवरात्रिः।
भावार्थ: मंगलमय हो आपके लिए महाशिवरात्रि.

महाशिवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

4- महाशिवरात्रौ शिवस्ते अभिलाषं पूरयतु।
भावार्थ: महाशिवरात्रि पर शिवजी आपकी इच्छा पूर्ण करें.

महाशिवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

5- महाशिवरात्रि उत्सवस्य शुभाशयाः।
भावार्थ: महाशिवरात्रि के पावन उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं

महाशिवरात्रि 2025 (Photo Credits: File Image)

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देश के तमाम शिवालयों में शिवभक्त भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा-अर्चना करते हैं. इसके साथ ही उनका विशेष रुद्राभिषेक कराया जाता है. आपको बता दें कि रुद्राभिषेक दो शब्दों रुद्र और अभिषेक से मिलकर बना है. दरअसल, भगवान शिव को रुद्र का ही एक रूप माना जाता है और अभिषेक का अर्थ स्नान होता है. इस प्रकार रुद्राभिषेक का अर्थ भगवान शिव के रुद्र अवतार का अभिषेक करना है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन रुद्राभिषेक करने से भगवान शिव प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के ग्रह जनित दोष, रोग, कष्ट व पापों को दूर करते हैं.