Maharashtra Election Voters Name: वोटर लिस्ट में आपका नाम है या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक, ये है आसान तरीका
(Photo Credits Twitter)

Maharashtra Election Voters Name: महराष्ट्र में 288 सीटों पर 20 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होने जा रहे है. मतदान को लेकर महज तीन दिन और बचे हुए हैं. चौथे दिन यानी बुधवार को वोट डाले जाएंगे. जिसको लेकर चुनाव आयोग की तरफ से तैयारियां पूरी कर ली गई है. चुनाव से 24 घंटे पहले आचार संहिता लगते ही चुनाव प्रचार भी ख़त्म हो जायेगा. महाराष्ट्र में चुनाव से पहले मतदान को लेकर वोटर लिस्ट में किसका नाम है या नहीं गहमा गहमी शुरू हो गई. मतदाता अभी से ही उनके नाम मतदाता सूची में हैं या नहीं जानने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में आपका नाम मतदाता सूचि में है या नहीं आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. वोटर लिस्ट में नाम चेक करने का आसान तरीका है. जिससे आप अपना नाम बड़े ही आसानी से चेक सकते हैं.

वोटर लिस्ट में  नाम चेक करने के लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है. आप घर बैठे वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के कई तरीके अपना सकते हैं, जिनमें ऑनलाइन पोर्टल, SMS सेवा, मोबाइल ऐप और हेल्पलाइन कॉल शामिल हैं. इन तरीकों से आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के मतदान कर सकें. आइए जानते हैं ये आसान तरीका. यह भी पढ़े: Maharashtra Elections: राहुल गांधी के बैग की जांच की गई, कांग्रेस नेता ने प्राधिकारियों से किया सवाल

ऐसे करें वोटर लिस्ट में अपना नाम:

सबसे पहले चुनाव आयोग की वेबसाइट https://www.eci.gov.in पर जाएं.

वेबसाइट के होमपेज पर "सर्च नाम वोटर लिस्ट" या "Search Your Name in Voter List" विकल्प पर क्लिक करें.

अपने राज्य का चयन करें.

पेज ओपन होने पर EPIC (Electors Photo Identity Card) नंबर डालें.

कैप्चा (Captcha) को सही तरीके से भरें.

अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में होगा, तो आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी.

आप इस पेज का प्रिंट भी ले सकते हैं, जो आपके पोलिंग बूथ और अन्य जानकारी का विवरण होगा'

2-मोबाइल ऐप के माध्यम से

मोबाइल से चेक करने के लिए भी आपको चुनाव आयोग की वेबसाइड पर जाना होगा.

राज्य चुनने के बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

एक OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद आपकी पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

3. SMS सेवा:

आप SMS के जरिए भी अपना नाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको "ECI <space> Voter ID" और अपना E।PIC नंबर भेजना होगा। यह सेवा टोल-फ्री है और यह तुरंत आपके नाम की स्थिति आपको भेज देगी.

4. टोल-फ्री नंबर 1950:

आप 1950 नंबर पर कॉल करके भी यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा मुफ्त है और आप कॉल करके अपने नाम की स्थिति वोटर लिस्ट में जान सकते हैं.

इन सभी तरीकों से आप बिना किसी परेशानी के यह जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, ताकि आप 20 नवंबर को मतदान कर सकें.