लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के सातवें और अंतिम चरण के लिए 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया है. इसी के साथ ही एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. मतगणना 23 मई को होगी. बीजेपी, कांग्रेस, महागठबंधन सहित सभी पार्टियां इस चुनाव में जीत का दावा कर रही है. बीजेपी 300 से ऊपर की सीटों का दावा कर रही है तो वहीं कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का कहना है कि देश से मोदी लहर मिट चुकी है और इस चुनाव में बीजेपी को बड़ा नुकसान होने वाला है. एग्जिट पोल के नतीजो को आप आज तक न्यूज चैलन पर लाइव देख सकते हैं.
जब तक 23 मई को आने वाले औपचारिक नतीजे सामने नहीं आ जाते, तब तक एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल के अनुमान से लोग संकेत समझने की कोशिश करते हैं. बता दें एग्जिट पोल और ओपिनियन पोल चुनाव के दौरान मतदाताओं से बातचीत कर विभिन्न राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों की जीत हार के पूर्वानुमानों का आकलन होता है. एग्जिट पोल में विभिन्न स्तरों के आधार पर किए ये सर्वेक्षण अलग-अलग प्रकार के होते हैं.
साल 2014 के चुनाव में मोदी लहर में लोकसभा की कुल 543 सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी ने 282 सीटें जीत कर स्पष्ट बहुमत प्राप्त किया था. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को 334 सीटें प्राप्त हुई. इस जीत के साथ ही बीजेपी साल 1984 के बाद लोकसभा में पूर्ण बहुमत पाने वाली पार्टी बनी थी. इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी को मात्र 44 सीटों पर विजय मिली. वहीं कांग्रेस के नेतृत्व वाले वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन यूपीए को मात्र 60 सीटें प्राप्त हुईं थी.
बता दें 2019 के आम चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में संपन्न हुए. इस आम चुनाव में 90 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साल 2014 से अब तक 8.4 करोड़ मतदाता बढ़े हैं. 1.5 करोड़ मतदाता 18 से 19 साल के हैं. बीते चुनाव में 81 करोड़ वोटर थे. देश भर के 99.3 पर्सेंट मतदाताओं के पास मतदाता पहचान पत्र हैं.