Bihar Election 2025: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बिहार आगमन पर गिरिराज सिंह ने कहा- इंडी गठबंधन के कुकृत्यों को बताएंगे

पटना, 2 जुलाई : भाजपा कार्यकारिणी की बुधवार को बिहार की राजधानी पटना में बैठक हो रही है. इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी भाग ले रहे हैं. रक्षा मंत्री के आगमन को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह दिखा. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे. भाजपा के कई बड़े नेता भी पहुंचे हैं. कई कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ राजनाथ सिंह का स्वागत करने पहुंचे.

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आ रहे हैं. वे केंद्र सरकार की उपलब्धियां बताएंगे और इंडी गठबंधन के कुकृत्यों पर भी बात करेंगे. कुकृति यही है जो अपने को 'समाजवादी' कहता है और खुद 'नमाजवादी' बनता है. यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi Visit To Bhubaneswar: कांग्रेस की रैली के लिए 11 जुलाई को ओडिशा आएंगे राहुल गांधी, भुवनेश्वर में तैयारी तेज

इधर, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि एनडीए की डबल इंजन की सरकार की गति को तेज करने और कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्री बिहार आ रहे हैं. बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि कार्यकर्ता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के स्वागत करने के लिए आतुर हैं. प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं को नया उत्साह उनके आगमन से मिलेगा.

उल्लेखनीय है कि चुनाव के पहले इस कार्यसमिति की बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इस बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेगी. कार्यसमिति में 1,200 से अधिक प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे, जो बिहार में पार्टी के भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. बैठक में एक राजनीतिक प्रस्ताव पेश किया जाएगा, जिसमें बिहार के विकास और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया जाएगा. इसके साथ ही, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के कथित अपमान के खिलाफ एक निंदा प्रस्ताव भी पारित किए जाने की भी संभावना है.