झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: जानें 5 चरणों के चुनावों की तारीख और विधानसभा क्षेत्र
मतदान (Photo Credits: IANS)

Jharkhand Assembly Elections 2019: निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की. झारखंड में आगामी 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक पांच चरणों (Five Phases) में मतदान होंगे. मतगणना (Counting of Votes) 23 दिसंबर को होगी. झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच चरणों में होने वाले चुनाव 30 नवंबर, 7 दिसंबर, 12 दिसंबर, 16 दिसंबर और 20 दिसंबर को होंगे. 23 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी और इसी दिन चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे.

झारखंड की विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2020 को समाप्त हो रहा है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के मुताबिक, झारखंड में 81 सदस्यीय विधानसभा की 67 सीटें नक्सल प्रभावित होने के कारण राज्य में पिछले दो विधानसभा चुनाव की तर्ज पर इस बार भी पांच चरण में ही मतदान कराया जाएगा. यह भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के तारीखों का हुआ ऐलान, गठबंधनों की स्थिति साफ नहीं.

पहला चरण:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान 30 नवंबर को होगा. पहले चरण में 13 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. पहले चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 6 नवंबर को जारी होगी.

पहले चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग-

क्रम संख्या जिला का नाम विधानसभा क्षेत्र
1 चतरा 27-चतरा (एससी)
2 गुमला 68-गुमला (एसटी)
3 69-विष्णुपुर (एसटी)
4 लोहरदगा 72-लोहरदगा (एसटी)
5 लातेहार 73-मानिका (एसटी)
6 74-लातेहार (एससी)
7 पलामू 75-पनकी
8 76-डालटनगंज
9 77-विश्रामपुर
10 78-छत्तरपुर (एससी)
11 79-हुसैनाबाद
12 गढ़वा 80-गढ़वा
13 81-भवनाथपुर

दूसरा चरण:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान 7 दिसंबर को होगा. दूसरे चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 11 नवंबर को जारी होगी.

दूसरे चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट-

क्रम संख्या जिला का नाम विधानसभा क्षेत्र
1 पूर्वी सिंहभूम 44-बहारागोड़ा
2 45-घाटशिला (एसटी)
3 46-पोटका (एसटी)
4 47-जुगलसलाई (एससी)
5 48-जमशेदपुर पूर्वी
6 49-जमशेदपुर पश्चिमी
7 सरायकेला-खरसावां 51-सरायकेला (एसटी)
8 57-खरसांवां (एसटी)
9 पश्चिमी सिंहभूम 52-चाईबासा (एसटी)
10 53-मझगांव (एसटी)
11 54-जगन्नाथपुर (एसटी)
12 55-मनोहरपुर (एसटी)
13 56-चक्रधरपुर (एसटी)
14 रांची 58-तमाड़ (एसटी)
15 66-मांडर (एसटी)
16 खूंटी 59-तोरपा (एसटी)
17 60-खूंटी (एसटी)
18 67-सिसाई (एसटी)
19 सिमडेगा 70-सिमडेगा (एसटी)
20 71-कोलेबीरा (एसटी)

तीसरा चरण:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान 12 दिसंबर को होगा. तीसरे चरण में 17 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. तीसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 16 नवंबर को जारी होगी.

तीसरे चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग-

क्रम संख्या जिला का नाम विधानसभा क्षेत्र
1 कोडरमा 19-कोडरमा
2 हजारीबाग 20-बरकठा
3 21-बरही
4 24-मांडू
5 25-हजारीबाग
6 चतरा 26-सिमरिया (एससी)
7 रामगढ़ 22-बड़का गांव
8 23-रामगढ़
9 गिरीडीह 28-धनवार
10 बोकारो 34-गोमिया
11 सरायकेला-खरसावां 35-बेरमो
12 50-ईचागढ़
13 रांची 61-सिल्ली
14 62-खिजरी (एसटी)
15 63-रांची
16 64-हटिया
17 65-कांके (एससी)

चौथा चरण:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण का मतदान 16 दिसंबर को होगा. चौथे चरण में 15 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. चौथे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 नवंबर को जारी होगी.

चौथे चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में डाले जाएंगे वोट-

क्रम संख्या जिला का नाम विधानसभा क्षेत्र
1 देवघर 13-मधुपुर
2 15-देवघर (एसी)
3 गिरिडीह 29-बगोदर
4 30-जमुआ (एससी)
5 31-गांडे
6 32-गिरिडीह
7 33-डुमरी
8 बोकारो 36-बोकारो
9 37-चंदकियारी (एससी)
10 धनबाद 39-सिंदरी
11 39-निरसा
12 40-धनबाद
13 41-झरिया
14 42-टुंडी
15 43-बाघमारा

 

पांचवां चरण:

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पांचवें चरण का मतदान 20 दिसंबर को होगा. पांचवें चरण में 16 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी. पांचवें चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 26 नवंबर को जारी होगी.

पांचवें चरण में इन विधानसभा क्षेत्रों में होगी वोटिंग-

क्रम संख्या जिला का नाम विधानसभा क्षेत्र
1 साहिबगंज 1-राजमहल
2 2-बोरियो (एसटी)
3 3-बारहेट (एसटी)
4 पाकुड़ 4-लिट्टीपाड़ा (एसटी)
5 5-पाकुड़
6 6-महेशपुर (एसटी)
7 दुमका 7-शिकारीपाड़ा (एसटी)
8 10-दुमका (एसटी)
9 11-जामा (एसटी)
10 12-जरमुंडी
11 जामताड़ा 8-नाला
12 9-जामताड़ा
13 देवघर 14-सारठ
14 16-पोरियाहाट
15 17-गोड्डा
16 18-महागामा

बता दें कि झारखंड में पांच चरण में विधानसभा चुनावों की शुक्रवार को घोषणा होने के साथ ही पूरे राज्य में आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो गई है. बता दें कि झारखंड में इस समय मुख्यमंत्री रघुवर दास की अगुवाई वाली बीजेपी की सरकार कार्यरत है. मुख्यमंत्री के रूप में पांच साल का कार्यकाल पूरा करने वाले रघुवर दास, झारखंड के पहले मुख्यमंत्री हैं.

रघुवर दास के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार झारखंड की सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी है. साल 2014 के चुनाव में बीजेपी ने 37 सीटें जीती थी, और उसके सहयोगी ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (AJSU) ने पांच सीटें जीती थी. दोनों गठबंधन सहयोगियों की सीटों की संख्या 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए जरूरी 41 सीटों से अधिक थी.