समंदर के अंदर से मछुआरे ने पकड़ा अजीबोगरीब जीव, Viral Video देख लोग बोले- एलियंस सच में होते हैं
अजीबोगरीब जीव (Photo Credits: Instagram)

Strange Creature Viral Video: जंगल की दुनिया जितनी रहस्यमयी है, उतनी ही पानी के अंदर की दुनिया जादुई है. समंदर की गहराइयों में कई ऐसे जीव कभी-कभी देखने को मिल जाते हैं, जिनके बारे में किसी को न तो ज्यादा जानकारी होती है और न ही उन्होंने पहले कभी उस जीव को देखा होता है. पहले भी कई रहस्यमय जीवों का खुलासा हुआ है और अब समंदर की गहराई से एक मछुआरे के हाथ अजीबोगरीब और अनदेखा जीव (Strange Creature) लगा है, जिसे देखकर आपको भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, खाड़ी में मछली पकड़ते समय रोमन फेडोर्टसोव नाम के एक मछुआरे को अजीबोगरीब बल्बनुमा दिखने वाला जीव मिला, जिसके वीडियो (Viral Video) को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए शख्स ने बताया है कि यह एक स्मूथ लम्पसकर है, जो एक प्रकार की समुद्री रे-फिन्ड मछली है.

इस वीडियो को rfedortsov_official_account नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे देख लोग न सिर्फ हैरान हो रहे हैं, बल्कि अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हां, एलियंस असली हैं, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- इसे मार दो और जला दो और फिर कभी ऐसा मत पकड़ो, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- यह पानी के नीचे रहने वाले एलियंस का पालतू जानवर है. यह भी पढ़ें: Strange Creature Video: गहरे समंदर से बाहर आया अजीब सा दिखने वाला रहस्यमय जीव, बनावट देखकर दंग रह जाएंगे आप

समंदर के अंदर से मछुआरे ने पकड़ा अजीबोगरीब जीव

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का विचित्र सा जीव दिखाई दे रहा है, जिसे एक मछुआरे ने पकड़ा है. मछुआरे की मानें तो यह समुद्री रे-फिन्ड मछली समंदर की गहराइयों में पाई जाती है और इसकी लंबाई एक फुट से ज्यादा हो सकती है. भले ही यह मछली की एक प्रजाति है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे देखकर लोग काफी हैरान हो रहे हैं.