Strange Creature Viral Video: प्रकृति अपने आप में बेहद अद्भुत है, क्योंकि आज भी प्रकृति ने कई ऐसे रहस्य संजोकर रखे हैं, जिसे विज्ञान भी कई बार सुलझा नहीं पाता है. धरती पर आज भी कई ऐसे जीव मौजूद हैं, जिन्हें लेकर रहस्य बरकरार है. ऐसे में अगर कभी ये जीव लोगों के सामने आ जाते हैं तो लोगों के होश ही उड़ जाते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसे जीवों के बारे में न तो कभी सुना होता है और न ही कभी देखा होता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक रहस्यमय जीव (Mysterious Creature) का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें समंदर से एक रहस्यमय जीव बाहर निकल आया. उसकी बनावट भी इतनी विचित्र है कि इसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @monterey_bay_whale_watch नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- मुझे लगता है कि ये मेरे पेट का इंटेस्टाइन है, जबकि दूसरे ने लिखा है- वाकई समंदर अपने भीतर कई रहस्य छुपा रखे हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: नाव से गुजरते समय पानी में दिखा रहस्यमय जीव का कंकाल, हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल
अजीब सा दिखने वाला रहस्यमय जीव
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में कुछ लोगों का ग्रुप व्हेल को देखने के लिए समंदर पहुंचे थे, लेकिन उनके सामने व्हेल की जगह एक अजीबो-गरीब ब्लर्डवर्म सामने आ गया. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि इस जीव का मुंह और आंख बिल्कुल सांप की तरह है, जबकि इसका पूरा शरीर एक अर्थवर्म की तरह दिखाई दे रहा है. यह एक अमेरिकन ब्लडवर्म है, जिसकी बनावट बिल्कुल पेट की अतड़ियों की तरह नजर आ रही है.