Delhi Assembly Election: निर्दलीय प्रत्याशी का तोड़ दिया पैर! मुंडका विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार रामबीर शौकीन पर जानलेवा हमला, अज्ञात कार ने मारी टक्कर (Watch Video)
Photo- X/@Divyasharmastv

Delhi Assembly Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुंडका विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रामबीर शौकीन पर जानलेवा हमला हुआ है. दरअसल, प्रचार कार्यालय के सामने एक तेज रफ्तार कार ने रामबीर शौकीन को टक्कर मार दी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. यह हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

शौकीन ने इस हमले के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह हमला उन्हें और उनके समर्थकों को डराने की कोशिश है. फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढें: अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग में दाखिल किया 6 पन्ने का जवाब, कहा- हमारे संघर्ष के बाद कम हुआ अमोनिया

रामबीर शौकीन पर जानलेवा हमला

विपक्ष ने करवाया हमला: रामवीर शौकीन

'गैंगस्टर के मामा' नाम से मशहूर

बता दें, निर्दलीय उम्मीदवार रामबीर शौकीन महिला मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हैं. वह 'गैंगस्टर के मामा' नाम से भी जानें जाते हैं. शौकीन ने दिल्ली चुनाव में महिलाओं के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है. यह घटना एक बार फिर दिल्ली चुनाव से पहले राजनीतिक हमलों को लेकर चर्चा का विषय बन गई है और इससे दिल्ली की चुनावी राजनीति को नई दिशा मिल सकती है.

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होना है और 8 फरवरी को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.