Solapur Shocker: पति को मारने का महिला ने बनाया प्लान, प्रेमी के साथ रची साजिश, लेकिन दोनों की हुई मौत, सोलापुर में पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Representative Image | X

सोलापुर, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के सोलापुर में एक अजीब घटना घटी, जहां अवैध संबंधो में बाधा बन रहे पति को मारने गए प्रेमी की भी मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक़ महिला का एक शख्स के साथ अफेयर था. यह बात उसके पति को पता चल गई थी.

अवैध संबंधो में दिक्कत होने पर उसने प्रेमी की मदद से पति को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया. योजना के मुताबिक प्रेमी उसके पति की हत्या करने पहुंचा, लेकिन पति के साथ ही महिला के प्रेमी की भी जान चली गई.ये भी पढ़े:VIDEO: ट्रेन के नीचे आई महिला, लेटकर बचाई खुद की जान, सोलापुर की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

क्या है पूरा मामला?

एक शादीशुदा महिला का एक युवक से अफेयर हो गया. यह बात उसके पति को पता चल गई. इस बात पर पति पत्नी में हमेशा विवाद होते थे. अवैध संबंधों की राह में पति को हमेशा के लिए दूर करने की साजिश महिला के मन मे आई. इसकी जानकारी उसने अपने प्रेमी को दी. इसके बाद उसका प्रेमी भी तैयार हो गया.

दोनों ने शराब पी और उसके बाद हुआ कुछ ऐसा

जानकारी के मुताबिक़ 18 फरवरी को रात में प्रेमी गणेश सपट ने शंकर पाटाडे को शराब पीने और खाना खाने के बहाने से घर से बुलाया. इसके बाद दोनों ने साथ में शराब पी इसके बाद दोनों महागांव के तालाब पर गए. दोनों शराब के नशे में धुत थे. इस दौरान गणेश के दिमाग में शंकर को खत्म करने की बात घूम रही थी. जैसे जैसे नशा हो रहा था, वैस वैसे दोनों तालाब के किनारे नाच रहे थे. इसी दौरान शंकर शराब के नशे में डोल रहा था और इसी समय गणेश ने उसे तालाब में धकेल दिया और अचानक गणेश का भो बैलेंस बिगड़ा और भी तालाब में गिर पड़ा, दोनों गहरे पानी में डूब गए. दोनों नशे में होने की वजह से दोनों की मौत हो गई. इस घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया है.